लखीमपुर खीरी : बिजुआ चौकी इंचार्ज की बड़ी लापरवाही से हुआ था मुड़िया हेमसिंह में बवाल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

15 दिन पहले दी गई तहरीर पर चौकी पुलिस ने नहीं की थी कोई कार्रवाई

बिजुआ, अमृत विचार: थाना भीरा के गांव मुड़िया हेमसिंह में बकरीद के एक दिन पहले इमाम को लेकर हुई मारपीट, पथराव और फायरिंग मामले में चौकी पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मौके पर पहुंची सीओ गोला ने लापरवाही मिलने पर चौकी इंचार्ज को कड़ी फटकार लगाई। सीओ के कड़े रुख से बैक फुट पर आई पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर एक-दूसरे पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक बंदूक, एक राइफल व कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान भेजा है।

शनिवार की देर शाम गांव मुड़िया हेमसिंह में बकरीद की नमाज पढ़ाने के लिए इमाम मोहम्मद कयूम को लेकर चल रही पंचायत में भारी बवाल हो गया था। जिसमें आमने-सामने आए दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव व कई राउंड फायरिंग हुई थी। घटना के बाद अगले दिन कड़ी सुरक्षा के बीच बकरीद का पर्व सकुशल निपटाया गया। सीओ गोला गवेंद्र सिंह ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों से घटना की जानकारी ली थी। लोगों ने उन्हें बताया कि 15 दिन पहले इमाम ने अपने साथ हुई अभद्रता की तहरीर बिजुआ चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह को दी थी, लेकिन बिजुआ चौकी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस शिकायत को गंभीरता से लेती और कार्रवाई करते हुए विवाद का निस्तारण करा देती तो शायद इतना बड़ा बवाल टल सकता था। सीओ गवेंद्र सिंह ने चौकी इंचार्ज को कड़ी फटकार लगाई और पूछा कि अभी तक तहरीर पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई तो वह ग्राम प्रधान पर आपसी समझौते का आश्वासन देने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ने लगे। इस पर सीओ ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई। सीओ की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस ने एक पक्ष के मुनौवर हुसैन और दूसरे पक्ष के रहीफुल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर रहीफुल और अब्बुल हसन को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक राइफल और एक बंदूक भी बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान भेजा है।

दोनों पक्षों के 21 नामजद, कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
थाना भीरा पुलिस ने मुनौवर हुसैन की तहरीर पर रहीफुल, जमाल, कमाल, अब्बुल, गुड्डू उर्फ जुल्फिकार, महताब, मेराज, मटरू उर्फ सालिम, हासिम, नसीम, नाजिम पुत्र यासीन, जीशान, छोटू व अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि पंचायत मेम मौलाना के नमाज पढ़ाने की बात पर आरोपी भड़क गए और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से तमंचे, लाइसेंसी राइफल, लाइसेंसी रिवाल्वर और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। रहीफुल अंसारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर, जमाल अंसारी ने अपने भाई अब्बुल हसन की राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की। नवेद आलम ने भी लाइसेंसी राइफल से हवाई फायरिंग की। ईंट पत्थर से भी घर पर हमला किया। उधर दूसरे पक्ष के रहीफुल ने मुनौवर, मुजफ्फर, असरफ अली. रकीद, मोहम्मद शाद, सनव्वर, शुएब, नसीम व कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि है मस्जिद में इमाम रखने को लेकर बैठक चल रही थी। जिसमें आरोपियों ने उनकी बात पर असहमित जताते हुए मारपीट शुरू कर दी और ईट पत्थर चलाने लगे।

संबंधित समाचार