बदायूंः भाई की डांट से क्षुब्ध बहनों ने खाया जहर, दोनों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

खाना बनाने को लेकर हुआ था विवाद, अस्पताल में तोड़ा दम

सहसवान/ बदायूं, अमृत विचार : कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली में दो बहनों में विवाद के बाद भाई ने डांटा तो उन्होंने विषाक्त पदार्थ (जहर) खा लिया। दोनों की हालत गंभीर होने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि कुछ समय के बाद उसकी बहन की भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत के बाद परिजनों में चीत्कार मचा है।

सहसवान क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली निवासी दो बहन मैरूल (17) और मैरीन उर्फ जीवा (18) पुत्री जवार के बीच रविवार को खाना बनाने को लेकर विवाद हो गया था। काफी समय तक दोनों में कहासुनी होती रही, जिसके चलते उनके भाई ने दोनों बहनों को डांट दिया था। इससे क्षुब्ध होकर दोनों बहनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। कुछ समय के बाद दोनों बहनों की हालत बिगड़ गई। परिजन दोनों बहनों को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सक ने मैरीन उर्फ जीवा को मृत घोषित कर दिया और मैरूल का इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ समय के बाद उसकी भी मौत हो गई। सहसवान के उपनिरीक्षक विनोद कुमार ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ेः बरेली: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

संबंधित समाचार