पीलीभीत: बाघ ने ली एक और जान, खेत पर सिंचाई कर रहे ग्रामीण को बनाया निवाला...DM समेत कई अफसर पहुंचे

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार: जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीवों की दस्तक बरकरार है। तमाम दावों के बीच एक बार फिर जंगल से निकले बाघ ने खेत पर सिंचाई कर रहे ग्रामीण को निवाला बना लिया।

घटना न्यूरिया थाना क्षेत्र के मेवातपुर गांव की है। यहां के रहने वाले भूपेश कुमार उर्फ गुड्डू (35) पुत्र मंगली प्रसाद खेत पर सिंचाई कर रहे थे। खेत से महज तीन  सौ मीटर की दूरी पर जंगल है। अचानक बाघ ने उन पर हीमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के खेतों पर मौजूद ग्रामीण जमा हो गए। तब तक बाघ ग्रामीण को निवाला बना चुका था। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर विरोध शुरूकर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर डीएम ज्ञानेंद्र सिंह समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। परिजनों से मिलकर डीएम ने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने जंगल से सटे ग्रामों में तार फेंसिंग का कार्य कराने के लिए डीएफओ को निर्देश दिए। शासन द्वारा निर्धारित उचित मुआवजा राशि परिजनों को दिलाये जाने के लिए भी निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: इक्का-दुक्का छोड़िए..अधिकांश भट्ठों में जल रहा प्रतिबंधित कार्बन, DM बोले कराएंगे कार्रवाई

संबंधित समाचार