मुरादाबाद : जून में स्थानांतरण को लेकर असमंजस में अधिकारी सूची पर टिकी टकटकी

मनचाहा जिला पाने को गोटी फिट करने में जुटे अधिकारी

मुरादाबाद : जून में स्थानांतरण को लेकर असमंजस में अधिकारी सूची पर टिकी टकटकी

मुरादाबाद, अमृत विचार: जून में स्थानांतरण को लेकर अधिकारियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। उनकी टकटकी लखनऊ से जारी हो रही ट्रांसफर सूची पर टिकी है। स्थानांतरण सत्र के दौरान किस दिन किसका बोरिया बिस्तर लेकर दूसरे जिले में जाने का फरमान जारी हो जाए इसको लेकर अधिकारी असमंजस में हैं। मनचाहा जिला पाने को हर कोई अपनी गोटी फिट करने में जुटा है।

इन दिनों हर विभाग में स्थानांतरण की ही चर्चा है। जो अधिकारी जिले में तीन या इससे अधिक वर्ष का समय बिता चुके हैं उन्हें खुद लग रहा है कि काउंटडाउन शुरू हो गया है। किसी भी दिन दूसरे जिले के लिए आदेश जारी हो जाएगा। ऐसे में अधिकारियों का ध्यान इन दिनों काम में भी कम ही लग रहा है। वह अपनी सहूलियत के अनुसार मनचाही तैनाती पाने के लिए लखनऊ का चक्कर काट रहे हैं या तो जिले व पहले के किसी जनप्रतिनिधि से मनुहार करने में लगे हैं। जो कोई सचिवालय में जुगाड़ सेट कर अपने नाम के बारे में जानकारी हासिल करने में लगा है कि इस साल जाना है या अभी कुछ दिन और रुक सकते हैं। कलेक्ट्रेट में भी कई वरिष्ठ अधिकारी तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। ऐसे में वह भी जून में स्थानांतरण को लेकर अटकलों पर पूरी तरह गौर कर रहे हैं। अधिकारियों से ही नहीं मीडिया कर्मियों से भी बातचीत में कहते फिर रहे हैं कि देखिए कितने दिन और आप लोगों के बीच में रहना होता है।

कई चिकित्साधिकारी भी लाइन में
कई चिकित्साधिकारियों को भी जिले में 5 वर्ष से अधिक समय बीत चुके हैं ऐसे में वह भी लाइन में है और स्वास्थ्य महानिदेशालय से जारी हो रही सूची पर नजर गड़ाएं हैं। कोई लखनऊ तो कोई गाजियाबाद नोयडा में तैनाती चाह रहा है।

शिक्षकों के होंगे अन्तर्जनपदीय तबादले
बेसिक शिक्षा विभाग में इसी महीने शिक्षकों के अन्तर्जनपदीय तबादले भी होंगे। इसके लिए उनसे विकल्प मांगा गया है। वर्षों से जिले में जमें कई शिक्षकों को मंडल के ही किसी दूसरे जिले में स्थानांतरित करने की चर्चाएं तेज हैं।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : भीषण गर्मी में प्रतिदिन बिगड़ रहा दैनिक व स्पेशल ट्रेनों का संचालन