मुरादाबाद : भीषण गर्मी में प्रतिदिन बिगड़ रहा दैनिक व स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

गर्मी में 10 से 14 घंटे की देरी से चल रही ट्रेनें, यात्रियों का हाल-बेहाल

मुरादाबाद, अमृत विचार। जून में लगातार बढ़ रही रही गर्मी के बीच ट्रेनों के बिगड़े संचालन ने यात्रियों का हाल बेहाल कर दिया है। प्रतिदिन दैनिक के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रही है। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बढ़ती गर्मी में मंडल मुख्यालय से होकर गुजरने वाली दैनिक व स्पेशन ट्रेन में देरी से चल रही हैं। देरी से आने वाली ट्रेनों के इंतजार में यात्री गर्मी में परेशान हो रहे है। गर्मी के मौसम में समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन यात्रियों की सुविधा के लिए किया जाता है। लेकिन मौजूदा समय में बढ़ रही गर्मी में हालात कुछ और है। कुछ दिनों ने दैनिक ट्रेनों के साथ-साथ समर स्पेशल ट्रेनें की यात्रियों की दुश्वारियों का सबब बन रही है। कुछ ट्रेनें 10 से 14 घंटे तक देरी से संचालित हो रही है। शनिवार को मुरादाबाद में 10 से ज्यादा ट्रेनें अपने अपने तय समय से काफी देरी से पहुंची, जिससे यात्री गर्मी में परेशान हुए।

ट्रेन संख्या नाम कितनी देरी से पहुंची
03223 हरिद्वार स्पेशल 14 घंटे 7 मिनट
05284 मुजफ्फरपुर स्पेशल 10 घंटे
04503 चंडीगढ़ समर स्पेशल 6 घंटे 74 मिनट
04025 दिल्ली समर स्पेशल 5 घंटे 40 मिनट
04606 गुवाहाटी समर स्पेशल 4 घंटे 42 मिनट
05283 आनंद विहार स्पेशल 11 घंटे 55 मिनट
05735 अमृतसर कटिहार स्पेशल 13 घंटे 8 मिनट
04653 अमृतसर क्लोन स्पेशल 2 घंटे 35 मिनट
04021 न्यू दिल्ली समर स्पेशल 5 घंटे 40 मिनट
03311 चंडीगढ़ गरीबरथ स्पेशल 2 घंटे 31 मिनट

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : पौधे में लगे कीट की निगरानी करें किसान

संबंधित समाचार