लखीमपुर खीरी : नकब लगाकर चोरी के आरोपी पकड़ में आए…सातवें दिन रिपोर्ट दर्ज कर किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दो जून की रात नकब लगाकर चोर पिकअप में भर कर ले गए थे 20 बोरी सरसों 

बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव पुलिस ने बेहजम कस्बे से नकब लगाकर चोरी की गई 20 बोरी सरसों के मामले में घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सातवें दिन रविवार को चोरी की रिपोर्ट दर्ज की और सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए गिरफ्तार तीन आरोपियों का चालान भेजा है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चार क्विंटल सरसों भी बरामद की है।

कस्बा बेहजम निवासी मनोज कुमार के बेहजम बाजार स्थित स्टोर में दो जून की रात चोरों ने नकब लगा दी थी और और स्टोर में रखी 20 बोरी सरसों चोरी कर ले गए थे। खास बात यह है कि जिस वक्त चोर नकब लगा रहे थे। उस समय गश्त पर निकली चौकी पुलिस घटनास्थल के पास खड़ी पिकअप को देख रुकी थी और उसके चालक से पूछताछ भी की थी, लेकिन वह पिकअप की नंबर प्लेट काली चोटियों से ढके होने के बाद भी घटना को भांप नहीं पाई थी। इससे चोर घटना को अंजाम देकर भागने में कामयाब हो गए थे। व्यापारी ने घटना के दिन ही तहरीर पुलिस को दी थी। माना जा रहा है कि क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरियों से परेशान पुलिस ने आंकड़े न बढ़ें इसको लेकर घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। हालांकि पुलिस ने घटना के खुलासे के प्रयास तेज कर दिए थे। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान के नेतृत्व में लगी टीमों को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने सीतापुर के एक आढ़ती समेत घटना में शामिल तीन चोरों को शनिवार को ही हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिकअप बरामद की थी।

अमृत विचार ने इस खबर को रविवार के अंक में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। हालांकि पूछताछ के बाद सीतापुर के हिरासत में लिए गए आढ़ती को पुलिस ने छोड़ दिया था। रविवार की रात स्टोर मालिक मनोज की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को घटना का खुलासा कर दिया। गिरफ्तार किए गए थाना फरधान के गांव गौरिया निवासी फिरोज उर्फ अशरफ,प्रदीप उर्फ इक्का और तैय्यव का पुलिस ने चालान भेजा है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार धीमान ने बताया कि पुलिस ने पिकअप बरामद कर 10 प्लास्टिक के बोरों में चोरी की गई चार क्विंटल सरसों, घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल भी बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान भेजा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : बिजुआ चौकी इंचार्ज की बड़ी लापरवाही से हुआ था मुड़िया हेमसिंह में बवाल

संबंधित समाचार