कासगंज : बाइक सवार को वाहन ने मारी टक्कर, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। सहसवान –बढ़वारी कलां मार्ग पर बाइक सवार युवक को वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ग्राम बढ़वारी कलां निवासी 27 वर्षीय सत्येंद्र कुमार पुत्र राजवीर सिंह मोटर साइकिल से सहसवान अपनी ससुराल गया हुआ था। वह सोमवार की सुबह ससुराल से बढ़वारी कलां वापस आ रहा था। गंगा पुल के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे उसकी मौत हो गई। हादसे पर राहगीर एकत्रित हो गए और जानकारी पुलिस को दी गई। सड़क हादसे में युवक की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन भी सूचना पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम गृह पर भेज दिया। मृतक के पिता राजवीर ने बताया उसकी डेढ़ वर्ष की बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया। उसकी पत्नी गीता और मां मुन्नीदेवी का रो-रो कर बुरा हाल है। सोरोंजी थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया मृतका के परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें - कासगंज : बाइक से गिर कर महिला मौत, परिजन में कोहराम

संबंधित समाचार