संभल : प्रेम प्रसंग में पिता व भाई ने की थी युवती की हत्या
पुलिस ने पिता व भाई सहित पांच आरोपी गिरफ्तार कर खुलासा किया
संभल/ बहजोई, अमृत विचार। पड़ोसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग के चलते युवती के पिता व भाई ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या की थी। प्रेमी को फंसाने को लेकर हत्या कर युवती का शव कमरे में फंदे से लटका दिया था। फार्मासिस्ट को 50 हजार देकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी बदलवा दी थी। मामले में पुलिस ने पिता पुत्र व फार्मासिस्ट सहित पांच को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि रजपुरा थाना के गांव हैमदपुर निवासी चंद्रकेश की बेटी मंजू का शव 27 मई को घर के ही कमरे में फंदे से लटका मिला था। मंजू की हत्या का आरोप लगाते हुए पिता चंद्रकेश ने पड़ोस के ही युवक युवती के प्रेमी प्रमोद तथा गांव जयदासपुर के रहने वाले उसके साले उमेश, ससुर हरनारायण, पप्पू तथा दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसपी ने बताया कि मंजू का गांव के ही प्रमोद के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रमोद की शादी युवती के भाई धर्मेंद्र ने अपनी ससुराल की पूनम के साथ कराई थी। प्रमोद की पत्नी पूनम को प्रेम प्रसंग की रिकॉर्डिंग व अन्य सबूत मिले थे। में पूनम ने अपने भाई उमेश और युवती के परिवार वालों से भी शिकायत की थी। इसको लेकर 26 को मंजू और पूनम के बीच झगड़ा भी हुआ था। फिर प्रमोद ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी जिससे यह बात गांव में फैल गई की।
युवती के पिता और भाई को समाज में लज्जा महसूस हुई। 27 मई सुबह 6 बजे पिता चंद्रकेश और भाई धर्मेंद्र ने घर में ही मंजू की गला दबाकर हत्या कर आत्महत्या का रूप देते हुए शव फंदे पर लटका दिया था। चंद्रकेश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने और उसके बेटे धर्मेंद्र ने ही गला दबाकर मंजू की हत्या की थी। बाद में हत्या का आरोप प्रेमी पर लगाने के लिए षड्यंत्र रचा था। अब पुलिस ने मंजू के पिता चंद्रकेश,भाई धर्मेंद्र के साथ ही साजिश रचने वाले जयप्रकाश और प्रवेश के अलावा बहजोई के फार्मासिस्ट मधुर आर्य को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैनेज करने की सौदेबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
फार्मासिस्ट ने 50 हजार में किया था सौदा
मृतका के भाई धर्मेंद्र को उसकी ससुराल के जयप्रकाश नेसपुर बताया कि हत्या के बाद शव को फंदे पर लटका दिया है। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आएगी। जिससे हत्या का केस नहीं बनेगा। फिर उसने जुनावई थाना क्षेत्र के गांव अजीजपुर के प्रवेश कुमार से बात की। उसने बहजोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फार्मासिस्ट मधुर आर्य से बात की तो 50 हजार में सौदा हुआ। पुलिस ने मधुर आर्य से 15000 रुपये बरामद किए हैं।
इंसेट
प्रेमी को फंसाने के लिए रची थी साजिश
एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि चंद्रकेश ने प्रेमी प्रमोद उसके साले उमेश व ससुर हरनारायण पप्पू तथा दो अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के बाद पता चला कि इनका हत्या से कोई लेना देना नहीं है। पूरी गहनता से जब जांच की गई तो पिता पुत्र ही बेटी के हत्यारे निकले होने गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें - संभल: सीएनजी प्लांट में सिलेंडर फटने से हुए धमाके, इलाका दहला
