कौन है बदायूं के चैंपियन का बेटा बजरुल, पुलिस ने घोषित कर दिया जिसका गैंग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अमृत विचार। बदायूं में रहकर बरेली तक आपराधिक घटनाएं अंजाम देने वाला चैंपियन का बेटा बजरुल पुलिस के निशाने पर आ गया है। बरेली पुलिस ने बजरुल और उसके दो साथियों का अंतर-जनपदीय गैंग घोषित कर दिया है। इस गैंग की आईडी 07/ 2025 है। एसएसपी अनुराग आर्य की संस्तुति पर डीजीपी कार्यालय से इनके इंटर डिस्ट्रिक्ट गैंग के रूप में चिन्हित किए जाने का पत्र जारी हो गया है। 

33 वर्षीय बजरुल बदायूं के कादरचौक इलाके के इस्माइल गांव निवासी मेराज उर्फ चैंपियन का पुत्र है। उसके खिलाफ चोरी, हत्या की कोशिश आदि कई गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। बजरुल अपने साथी उझानी के मानकपरु गांव के 30 वर्षीय लईक पुत्र उम्मेद शाह और उझानी के दूदेनगर गांव के रहने वाले 32 वर्षीय हसनीव उर्फ अरबाद पुत्र गुलाम रसूल के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं। 

तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने के बाद पुलिस ने इनकी गैंग पंजीकृत करने की कार्रवाई की है। बरेली और बदायूं, दोनों जनपदों की पुलिस ने इनकी कुंडली खंगाली है। बजरुल गैंग का लीडर है, जो आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए साजिशन क्राइम करते हैं।

संगठित तरीके से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं। अंतर-जनपदीप गैंग पंजीकृत होने से पुलिस इनकी गतिविधियों पर और कड़ी निगरानी रखेगी और कठोर कार्रवाई करेगी। पुलिस और खुफिया तंत्र एक साथ अपराधियों पर नजर बनाए रख सकेंगे।

ये भी पढ़ें - एक्शन में बरेली एसएसपी अनुराग आर्य, 2 इंस्पेक्टर सस्पेंड और 2 लाइनहाजिर! एक झटके में कर दिया 12 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर

संबंधित समाचार