कानपुर: पति ने बाल पकड़कर खींचा, ससुरालियों ने पीटकर गले में कसा फंदा, पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। सास-ससुर व पति ने महिला को बाल पकड़कर खींचा और पीटकर बेदम कर दिया। घर से निकल जाने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। कहा, छह साल की बच्ची लेकर अब कहां जाए। ग्वालटोली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू की है।

ग्वालटोली के परमट निवासी गुंजन शुक्ला के अनुसार उसकी शादी गोविंद नारायण से हुई और उसके एक छह साल की बेटी है। शादी के बाद से ही पति व सास सावित्री, ससुर ओम प्रकाश उसे प्रताड़ित करते रहे हैं। अब उससे मारपीट ज्यादा होने लगी है। बीती 25 मई को वह घर पर सिलाई कर रही थीं, तभी सास-ससुर आए और उससे मारपीट करने लगे। इसी बीच पति गोविंद आए और उसे बाल पकड़कर खींचा व पीटने लगे। खींचतान में उसके कपड़े फट गए। तीनों ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला किया। गले में फंदा कसकर मार डालने का प्रयास किया।

इस बीच उनकी बच्ची रोनी लगी तो वह अपनी पीड़ा भूलकर उसे बचाने की कोशिश की। तीनों ने पीटने के बाद उसे घर से निकल जाने को कहा। पीड़िता के अनुसार छह साल की बेटी लेकर अब वह कहां जाएगी। पीड़िता के अनुसार उसने हंसीखुशी ससुरालियों के साथ रहने का प्रयास किया, लेकिन उसे रहने नहीं दिया गया। ग्वालटोली पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति, सास व ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के अनुसार मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार