कानपुर: रक्षा मंत्री से मिले सांसद, कैंट के विकास की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली में हुई शिष्टाचार भेंट में शहर के विकास पर हुई चर्चा

कानपुर, अमृत विचार। सांसद रमेश अवस्थी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात कर शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की। सांसद ने रक्षामंत्री से कहा कि कानपुर छावनी क्षेत्र (कैंटोनमेंट बोर्ड) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता के लिये जरूरी बजट दिया जाये। उन्होंने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि प्रशासनिक स्वीकृतियां शीघ्र प्रदान की जाएं जिससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सकें।

सांसद रमेश अवस्थी ने राजनाथ सिंह को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की बधाई दी। शिष्टाचार भेंट के दौरान सांसद ने कानपुर लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रक्षा मंत्री से विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने कानपुर में अधोसंरचना विकास, परिवहन सुधार, स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और औद्योगिक विकास के लिए चल रही व प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी साझा की और उनके लिए मंत्रालय से आवश्यक सहयोग की मांग की।

सांसद ने बताया कि रक्षामंत्री ने आश्वासन दिया कि कानपुर के विकास के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। केंद्र सरकार निरंतर सहयोग करती रहेगी। उन्होंने छावनी क्षेत्र में कार्यों की गति तेज करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने का आश्वासन भी दिया।

संबंधित समाचार