'Book Your Climax Wisely',  हाउसफुल-5 से प्रेरित सड़क सुरक्षा अभियान हुआ वायरल, यूपी पुलिस के पोस्ट को एक्टर रितेश देशमुख ने सराहा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस के हेलमेट लगाने के लिए पोस्ट की गई जागरूकता संबंधी ट्वीट को आम जनता की सराहना मिल रही है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। इसी के तहत सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के एक्स (ट्विटर) अकाउंट से हेलमेट लगाने के लिए जागरूकता पोस्ट अपलोड की गई थी।

जागरूकता पोस्ट को क्रिएटिव बनाने के लिए हाउसफुल-5 में दिखाए गए दो क्लाइमैक्स के विकल्प को पोस्ट किया गया। इसमें दो फोटो लगाकर उनको दो विकल्प दिखाए गए। एक विकल्प में युवक को हेलमेट लगाए हुए दिखाया गया है। जिसे विकल्प 5 ए के रूप में दिखाया गया। दूसरे विकल्प 5बी में बिना हेलमेट वाले युवक को चोटिल हालत में सिर में पट्टी बांधे हुए दिखाया गया है। 

उप्र पुलिस ने 9 जून को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक ग्राफिक साझा किया, जो "हाउसफुल 5" के विशिष्ट दो क्लाइमेक्स प्रारूप से मिलजा-जुलता है। इस ग्राफिक में दोपहिया वाहन सवारों के लिए "क्लाइमेक्स विकल्पों" के रूप में दो विपरीत दृश्य पेश किए- एक में एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए दिखाया गया। जागरुक करते हुए यह टेक्स्ट लिखा गया है कि ‘बुक योर क्लामैक्स वाइज्ली’। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर आम लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 24 घंटे के अंदर ही उक्त पोस्ट को लगभग 01 लाख 22 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है एवं 1100 से ज्यादा लोगों द्वारा लाइक एवं लगभग 650 रिट्वीट प्राप्त हो चुके हैं।

अभिनेता रितेश देशमुख ने किया कोट ट्वीट

यूपी पुलिस के इस जागरूकता पोस्ट को फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट से कोट ट्वीट करके लिखा कि , "Be Responsible - Make the right choice. @Uppolice #RaodSafety #Helmet"। पूर्व में भी फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, दिशा पाटनी, इमरान हाशमी, अली फजल आदि के द्वारा भी उत्तर प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक एवं रिट्वीट करते हुए उस पर कोट ट्वीट किया जा चुका है ।

पुलिस ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा रोचक अंदाज में किए गए इस जागरूकता संबंधी पोस्ट को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। पुलिस ने बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए इस जागरूकता सम्बन्धी पोस्ट की सराहना करते हुए फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने एक्स खाते पर कहा कि “जिम्मेदार बनें, सही चुनाव करें।

ये भी पढ़े : International Yoga Day 2025: कश्मीर से केरल तक के छात्र करेंगे योग, संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में जुटेंगे देशभर के विद्यार्थी

संबंधित समाचार