मुरादाबाद : कई मोहल्लों में गर्मी से बढ़ा ट्रांसफार्मर का टेंपरेचर, बंद कर दी विद्युत सप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दो दिन से प्रिंस रोड और गलशहीद में लो वोल्टेज से परेशान हजारों उपभोक्ता

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली गुल होने से न दिन में चैन, न रात में नींद ले पा रहे जिले के साढ़े चार लाख उपभोक्ता। मंगलवार को सुबह से बिजली कटौती शुरू हो गई। पूरे दिन बिजली की आवाजाही लगी रही। प्रिंस रोड, भूड़े का चौराहा गलशहीद पर दो दिन से लो वोल्टेज की समस्या से लोग परेशान हैं। वहां रहने वाले लोगों के मुताबिक टैक्सी स्टैंड और गलशहीद विद्युत केंद्र पर कई बार लो वोल्टेज की शिकायत की है। नवीन नगर, नया गांव और चक्कर की मिलक में बिजली आपूर्ति पूर दिन आती जाती रही। जिगर कॉलोनी में फाल्ट से सुबह से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रही।

दो दिन से प्रिंस रोड, भूड़ा का चौराहा और गलशहीद मोहल्ले में लो वोल्टेज की समस्या से 1 हजार से अधिक उपभोक्ता जूझ रहे हैं। प्रिंस रोड पर स्पेयर पार्ट्स बेचने वाले दुकानदार विकास भारद्वाज ने बताया कि दो दिन बुरा हाल रहा। गर्मी बढ़ी तो बिजली आपूर्ति ने परेशान कर दिया है। फाल्ट होने के वोल्टेज की समस्या बना गई। टैक्सी स्टैंड विद्युत केंद्र पर कई बार इसकी शिकायत की जा चुकी है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं। नवीन नगर, नया गांव, चक्कर की मिलक में सोमवार की रात 2 बजे के बाद बिजली आपूर्ति का आना जाना मंगलवार पूरे दिन चला। चक्कर की मिलक के रहने वाले रईस अहमद ने बताया कि हर आधे घंटे में बिजली आ जा रही है। दौलत बाग विद्युत केंद्र के एसडीओ को फोन मिलाकर बिजली आपूर्ति सही ढंग से सुचारु होने की बात पूछी तो एसडीओ ने बताया कि बढ़ती गर्मी से ट्रांसफार्मर को टेम्प्रेचर बढ़ा रहा, जिससे फाल्ट होने का खतरा रहता है। इसलिए बीच बीच में विद्युत आपूर्ति बंद की जा रही है। वहीं पीली कोठी और पीटीसी विद्युत केंद्र के में फाल्ट होने कारण सुबह से 8 बजे से 11 बजे तक सभी फीडरों की बिजली आपूर्ति बाधित रही।

गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर का टेम्परेचर बढ़ने से कई जगह फाल्ट हुआ जिससे आपूर्ति प्रभावित हुई है। हालांकि विद्युत केंद्रों पर पावर ट्रांसफार्मरों को ठंडा करने के लिए ठंडे पानी के कूलर लगा रखे हैं। लेकिन मोहल्ले में ट्रांसफार्मरों पर ओवरलोडिंग के चलते फाल्ट हो रहे है। कुछ स्थानों पर ट्रांसफार्मर हीट होने के डर से विद्युत आपूर्ति बंद की गई है। -विजय कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता नगरीय

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद : लो वोल्टेज, तो कहीं एक फेस में बिजली गुल होने से गर्मी में लोगों के छूटे पसीने

संबंधित समाचार