कासगंज : ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, मोहनपुर फाटक के निकट हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पटरी पर टहलते समय हुआ हादसा, शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कासगंज से फर्रुखाबाद जा रही सुपरफास्ट मैल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।यह हादसा गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहनपुर फाटक के पास हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 15040 सुबह निर्धारित समय से कासगंज रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। जैसे ही ट्रेन मोहनपुर फाटक के समीप पहुंची,उसी दौरान पटरी पर टहल रहा युवक उसकी चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान कासिम पुत्र मुन्ना अली, निवासी नई बस्ती, सहावर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

ये भी पढ़ें - कासगंज : बंदी रक्षक आपस में मना रहे थे रंगरेलियां, आ धमका महिला बंदी रक्षक का पति

संबंधित समाचार