दलित युवक को दबंगों ने सरेराह पीटा,रिपोर्ट दर्ज होने में गुजर गए चार माह
Dalit brutally beaten up in Barabanki: थाना दरियाबाद क्षेत्र में एक दलित युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने को काफी दौड़भाग की गई पर पुलिस ने नहीं सुनी। विवश होकर उसने न्यायालय की शरण ली। तब जाकर चार माह पुरानी घटना की रिपोर्ट दर्ज की गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम नेवली दनापुर निवासी दलित युवक बृजेश ने एससी, एसटी कोर्ट से गुहार करते हुए बताया कि गत 8 जनवरी को वह रुहिलानगर चौराहे पर परचून का सामान लेने गया था, तभी पहले से घात लगाए बैठे मन्नू सिंह, शिवा, विनीत निवासी ग्राम कुशभर थाना दरियाबाद एवं दो अन्य गुड्डू व राजा ने उसे जातिसूचक शब्दों में गाली देते हुए लात-घूंसों और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों कालीचरन और सुमेर आदि ने बमुश्किल बीच-बचाव कर जान बचाई।
आरोप है कि सभी आरोपी क्षेत्र के दबंग और ऊंची जाति से ताल्लुक रखते हैं तथा शराब ठेके के पास डेरा जमाए रहते हैं। बृजेश ने उसी दिन थाना दरियाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लेने से इनकार कर दिया और मेडिकल भी नहीं कराया। इसके बाद उसने जिला अस्पताल से चिकित्सीय परीक्षण कराया और उच्च अधिकारियों को कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके उलट 29 जनवरी को आरोपी पक्ष की ओर से पीड़ित बृजेश और उसके साथी सुमेर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पीड़ित का कहना है कि आरोपियों की राजनीतिक पकड़ के चलते उसकी बात नहीं सुनी जा रही और उसे ही फर्जी केस में फंसा दिया गया है। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
साली साथ नहीं भेजी तो जमकर पीटा
कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम सरांय बेलहरी में एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है। ग्राम निवासी नरेंद्र कुमार यादव ने थाने में दी गई तहरीर में गांव के ही चार व्यक्तियों पर लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह लगभग 6 बजे की है जब नरेंद्र कुमार अपने घर पर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही राहुल पुत्र राममनोहर, बंशीलाल पुत्र घूरु, पिन्टू पुत्र राममनोहर व राममनोहर पुत्र पुत्तू सभी निवासी सराय बेलहरी एक राय होकर पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते नरेंद्र कुमार एवं उनके रिश्तेदार सूरज पुत्र मायाराम पर हमला कर दिया।
नरेंद्र ने बताया कि इन लोगों ने पहले उनकी साली राम जानकी को 3 जून को नाजायज़ दबाव डालकर अपने साथ चलने के लिए मजबूर किया था, लेकिन मना करने पर उक्त लोग नाराज़ हो गए। इसी वजह से हमलावरों ने आज बदला लेने के उद्देश्य से हमला किया। हमले में नरेंद्र और सूरज को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। थाना कोठी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- Sultanpur News : जिले में बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर का विरोध, मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपा ज्ञापन
