शाहजहांपुर : गेहूं बेचकर पत्नी को भेजे रुपये, फिर गांव के बाहर लगा ली फांसी
छह माह से पत्नी रह रही थी मायके, पत्नी से बुधवार को फोन पर हुई थी बात
रोजा/शाहजहांपुर, अमृत विचार। मायके में रह रही पत्नी से पति की फोन बात हुई। पत्नी ने ससुराल आने के लिए पति से 1500 रुपये ऑनलाइन खाते में मंगवा लिए। इसके बाद भी ससुराल आने से मना कर दिया। इससे आहत पति ने कहा कि ससुराल नहीं आओगी तो आत्महत्या कर लूंगा। पत्नी ने कहा कि जो करना है कर लो। इसके बाद पति ने गांव के बाहर खड़े पेड़ से रस्सी का फंदा गले में डालकर जान दे दी।
रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के दिलावर भटकर निवासी 26 वर्षीय करन की शादी दो साल पहले हरदोई जिले के कस्बा रूपापुर की आरजू से हुई थी। उसकी पत्नी छह माह से अपने एक साल के बेटे के साथ मायके में रह रही थी। करन अपनी पत्नी को लेने ससुराल एक माह में तीन बार गया था। उसकी पत्नी ने आने से मना कर दिया। बुधवार की सुबह उसके पास पत्नी का फोन आया और कहा कि 1500 रुपये आनलाइन भेज दो और उसके बाद ससुराल आ जाऊंगी। करन ने घर में रखे गेहूं बाजार में बेच दिए और 1500 रुपये आनलाइन पत्नी को खाते में भेज दिए। उसने पत्नी को शाम को फोन किया और कहा कि ससुराल आ जाओ। पत्नी ने इसके बाद भी ससुराल आने से मना कर दिया। करन ने पत्नी से कहा कि ससुराल नहीं आयोगी तो आत्महत्या कर लूंगा। इस पर पत्नी ने कहा कि जो कुछ करना हो कर लो। यह सुनकर वह डिप्रेशन में आ गया। करन बुधवार की रात कमरे में सोने के लिए चला गया। रात में किसी समय वह उठा और गांव के बाहर एक पेड़ से रस्सी का फंदा गले में डालकर जान दे दी। गुरुवार की सुबह लोगों ने उसका शव लटका देखा। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और देखा कि करन का शव लटका हुआ था।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को उतार लिया। मृतक के ममेरे भाई आशीष सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी आरजू छह माह से मायके में रह रही थी और ससुराल नहीं आना चाहती थी। उसके ममेरे भाई करन ने पत्नी को ऑनलाइन रुपये भेज दिए थे। उसे उम्मीद थी कि अब शायद उसकी पत्नी ससुराल आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पैसे भेजने के बाद भी उसकी पत्नी ने ससुराल आने से मना कर दिया था। जिसके बाद करन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक करन के दो भाई अमन और हर्षित हरिद्वार में नौकरी करते हैं। मौत की खबर से परिवार में रोना पीटना मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवार वालों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : गर्मी के साथ बढ़ रहे दाद-खाज, खुजली एलर्जी के मरीज
