शाहजहांपुर : गर्मी के साथ बढ़ रहे दाद-खाज, खुजली एलर्जी के मरीज
मेडिकल कालेज में पहुंच रहे 300 मरीज, तेज धूप में घर से न निकले
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गर्मी के कारण राजकीय मेडिकल कालेज में त्वचा रोगियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या पहले की अपेक्षा तीन गुनी हो गयी है। दाद, खाज, खुजली और एलर्जी के मरीज पहुंच रहे है। साथ ही पसीने से फंगल इंफेक्शन के मरीज भी बढ़ गए है। त्वचा रोग डाक्टर के कक्ष के बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी रहती है।
राजकीय मेडिकल कालेज में रोजाना करीब 1600 पर्चे बनते है। पर्चा काउंटर, दवा काउंटर और डॉक्टरों के कक्ष के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रहती है। बुखार, पेट दर्द, डायरिया के अलावा त्वचा रोग के करीब 300 मरीज आ रहे है। त्वचा रोग कक्ष के बाहर मरीजों की लाइन लगी रहती है। गर्मी के कारण दाद-खाज, खुजली, एलर्जी और फंगल के मरीज भी पहुंच रहे है। डाक्टर के पास दाद-खाज और खुजली के मरीज अधिक आ रहे है। धात्री महिलाओं में खुजली तथा स्क्नि चटकने की समस्या होने पर शिशु में फंगल फैलने का खतरा बना रहता है। धात्री महिलाओं को शिशुओं को दूध पिलाते समय विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। मेडिकल कालेज के डॉक्टरों का कहना है कि तेज धूप में बाहर निकलने की जरूरत नहीं है। तेज धूप में निकलने एलर्जी हो सकती है। कुल मिलाकर ग्रामीण क्षेत्र की अपेक्षा शहर के दाद-खाज, खुजली और एलर्जी के मरीज आ रहे है।
सावधानियांबरते: इस रोग से बचने के लिए तेज धूप से बचे, धूप में निकलते है तो गमछे का प्रयोग करें, सूती और ढीले कपड़े पहने, पानी अधिक पिए, नहाने के बाद शरीर को अच्छे से पोछे, स्टेरॉयड क्रीम का प्रयोग करें, पसीने वाले स्थान को गीले कपड़े से पोछे, अपना तौलिया या कपड़े साझा न करें। गर्मी के मौसम में दाद-खाज, खुजली, एलर्जी अधिक होती है।
त्वचा रोग गर्मी आने पर बढ़ जाता है। पहले की अपेक्षा अधिक मरीज आ रहे है। दाद-खाज, खुजली और एलर्जी के मरीज अधिक आ रहे है। दोपहर को धूप से बचने की जरूरत है। नहाने के बाद शरीर को अच्छे से पोछना चाहिए। हर दिन मोजे बदलें या फिर खुले मुंह वाली चप्पलें पहनें ताकि पैरों में होने वाले फंगल इंफेक्शन से बचा जा सके। -डा. ऊषा चंद्रा, असिस्टेंट प्रोफेसर स्किन विभाग
