बरेली : रेंज से 1488 अभ्यर्थी लेने जाएंगे सिपाही भर्ती के नियुक्ति पत्र, 248 महिला अभ्यर्थियों के लिए होंगे विशेष सुरक्षा इंतजाम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के नियुक्ति पत्र 16 जून को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में वितरित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वितरित करेंगे। इसके लिए डीआईजी अजय कुमार साहनी ने विशेष इंतजाम किए हैं। चारों जिलों के अपर पुलिस अधीक्षकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चार सीओ भी अभ्यर्थियों के साथ जाएंगे।

बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं से 1488 अभ्यर्थी लखनऊ जाएंगे। इनमें से 1240 अभ्यर्थी पुरुष और 248 अभ्यर्थी महिला हैं। सभी अभ्यर्थी 15 जून को अपने-अपने जनपदों से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। डीआईजी ने सभी कप्तानों को निर्देशित किया है कि वे महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा, खानपान, ठहराव और आवागमन पर विशेष ध्यान दें। सभी नोडल अधिकारी यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। अभ्यर्थियों के आवास, स्नानगृह, शौचालय और जनरेटर का विशेष तौर पर प्रबंध कर लें।

उन्होंने निर्देशित किया कि महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों को साथ भेजा जाए। किसी तरह की असुविधा और असुरक्षा की स्थिति से बचने के लिए महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय किया जाए। चारों जिलों में प्रशासनिक जिम्मेदारियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एडिशनल एसपी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बरेली में एसपी ट्रैफिक, बदायूं और शाहजहांपुर में एसपी रूरल और पीलीभीत में एडिशनल एसपी अभ्यर्थियों की बसों, ठहराव, खानपान और शौचालय जैसी सुविधाओं का समुचित समन्वय कराएंगे।

बरेली और शाहजहांपुर में रहेंगे स्टापेज

डीआईजी ने बताया कि अभ्यर्थियों के साथ चारों जिलों के चार सीओ जाएंगे। ये अधिकारी बसों की निगरानी और सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे। सभी बसों की सुरक्षा के लिए उप निरीक्षकों और सिपाहियों की तैनाती की गई है। मेरठ, मुरादाबाद और पीछे के जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए फरीदपुर और शाहजहांपुर में दो स्थानों पर बसों के ठहराव निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा उनके रहने की भी व्यवस्था की गई है, जिससे वे यहां एक दिन रुककर लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। डीआईजी ने बताया कि 16 जून को इकाना स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह योग्य युवाओं को राष्ट्रसेवा में समर्पित करने का प्रतीक बनेगा। 15 जून को बरेली से 612 अभ्यर्थी लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इनमें 502 पुरुष और 110 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। बदायूं से 383 पुरुष और 75 महिला, शाहजहांपुर से 232 पुरुष और 29 महिला और पीलीभीत से 123 पुरुष और 34 महिला अभ्यर्थी लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें : 12 जून का इतिहास: आज के दिन ही हाईकोर्ट ने रद्द किया था इंदिरा गांधी का चुनाव, इसी फैसले से पड़ी थी इमरजेंसी की नींव

संबंधित समाचार