फिर टूटा श्रेयस अय्यर का ख्वाब, 2 हफ्ते में हारे दूसरा फाइनल, मराठा रॉयल्स के हाथ लगी ट्रॉफी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

T20 Mumbai 2025: कप्तान श्रेयस अय्यर IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से मिली हार से अभी तक पूरी तरह से उबरे भी नहीं थे कि उन्हें एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर को बतौर कप्तान 2 हफ्ते के अंदर ये दूसरी बड़ी हार है। 3 जून को IPL 2025 में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए के फाइनल में जहां श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स के कप्तान के तौर पर RCB के हाथों हार मिली थी। वहीं अब T20 मुंबई 2025 के फाइनल में उनकी टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स को भी हार का मुंह देखना पड़ा। सोबो मुंबई फाल्कन्स (SoBo Mumbai Falcons) को फाइनल में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 5 विकेट से हरा दिया। इस तरह कप्तान श्रेयस अय्यर का 10 दिन के भीतर दूसरी बार खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। 

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए T20 मुंबई 2025 के फाइनल में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के कप्तान सिद्धेश लाड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी SoBo Mumbai Falcons का आगाज कुछ खास नहीं रहा और टीम ने 6 ओवर के अंदर ही 33 रन के स्कोर पर ही अपने 2 विकेट खो दिए।

अय्यर फिर फाइनल में नाकाम

सोबो मुंबई के सलामी बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और इशान मूलचंदानी ने बल्ले से निराश किया। रघुवंशी केवल 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मूलचंदानी ने 20 रन जोड़े। तीसरा विकेट अमोघ भटकल के रूप में गिरा, जो 16 रन बना सके। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मयूरेश टंडेल के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 72 तक पहुंचाया। हालांकि, 12वें ओवर में अय्यर सिर्फ 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मयूरेश-हर्ष की साझेदारी ने संभाला, मराठा रॉयल्स ने जीता मुकाबला

अय्यर के आउट होने के बाद मयूरेश टंडेल और हर्ष अघव ने 85 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसकी बदौलत सोबो मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 157 रन बनाए। मयूरेश टंडेल ने 32 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जबकि हर्ष अघव ने 28 गेंदों पर 45 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में, मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। मराठा रॉयल्स की ओर से चिन्मय राजेश सुतार ने सर्वाधिक 53 रन बनाए, जबकि अवैस खान नौशाद ने 38 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ेः Live Ahmedabad Plane Crash: Air India क्रैश विमान का मिला ब्लैक बॉक्स और वॉयस रिकॉर्डर, बोले PM मोदी- विमान हादसे से हम सभी स्तब्ध

संबंधित समाचार