मुरादाबाद: धीमी गति से 30 जून तक कैसे तैयार होगा कपूर कंपनी का नया पुल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। शहर को लाइनपार से जोड़ने वाला कपूर कंपनी पुल का निर्माण अब धीमी गति से किया जा रहा है। जबकि नये पुल के लिए गर्डर रखने का काम एक महीना पहले पूरा कर दिया है, लेकिन अब रैंप बनाने की प्रगति काफी धीमी है। जिससे लाइनपार के लोगों को काफी लंबे सफर तय करके शहर में प्रवेश करना पड़ रहा है।

कपूर कंपनी के नये पुल का निर्माण पिछले ढाई सालों से चल रहा है। शुरुआती चरण से ही इसकी गति धीमी रही। पहले मार्च 2025 तक काम पूरा होने की उम्मीद थी। लेकिन महाकुंभ के चलते इसकी मियाद बढ़ाकर 30 जून की गई। कपूर कंपनी पुल को लेकर रेलवे के अधिकारी भी निर्माण को लेकर नजर बनाए हुए हैं। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि नया पुल 30 जून तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा, लेकिन मौजूद समय में पुल निर्माण का कार्य धीमी गति से हो रहा है। 

गर्डर रखने के बाद अब लाइनपार और स्टेशन रोड की ओर कपूर कंपनी पुल के अलावा रेलवे की वर्कशाप की और रैंप उतारे जाने हैं। अभी कपूर कंपनी की ओर से बुलडोजर से गड्ढे तैयार किए जा रहे हैं। अब रैंप बनाने की रफ्तार धीमी है। जबकि कपूर कंपनी पुल का निर्माण कार्य करने की मियाद 30 जून है। अभी तीन रैंप की दीवारें नहीं बनीं। दीवारें बनने के बाद ही लिंटर पड़ेगा और लिंटर खुलने के बाद डामरीकरण, पुल के चैंबर आदि कार्य होने हैं। जिससे तय मियाद तक कपूर कंपनी पुल का निर्माण पटरी से उत्तरता दिख रहा है। वहीं लाइनपार के लोग नया पुल बनने का बेहद इंतजार कर रहे है।

 

संबंधित समाचार