शाहजहांपुर-पीलीभीत के बीच रफ्तार भरेगी पैसेंजर ट्रेन...रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शाहजहांपुर से पीलीभीत के बीच पैसेंजर ट्रेन चलने को मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध किया था। जिस पर रेल मंत्री ने ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। इससे दोनों जिलों के हजारों लोगों का फायदा होगा। पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीच सफर सुलभ और सस्ता होगा। लोग कम पैसे में आसान यात्रा कर सकेंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के प्रयासों से उनकी कर्मभूमि पीलीभीत व जन्मभूमि शाहजहांपुर के बीच एक नई पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू होने जा रहा है। जानकारी देते हुए उनके मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र ने बताया कि जितिन प्रसाद ने दोनों जनपदों के लोगों के सुगम यातायात को दृष्टिगत रखते हुए इस ट्रेन सेवा को प्रारम्भ करने के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की थी।
प्रसाद ने इस ट्रेन के संचालन को स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस नवीन ट्रेन संख्या 55363/64 पीलीभीत-शाहजहांपुर पैसेंजर की घोषणा वास्तव में अंत्योदय की भावना को चरितार्थ कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि यह ट्रेन सेवा तराई के जिलों के बीच हर वर्ग की लाइफ लाइन बनकर न केवल उनकी दूरी कम करेगी बल्कि व्यापारिक संभावनाएं बढ़ाकर दोनों जनपदों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। प्रसाद ने कहा कि अति शीघ्र ही सेवा शुरू हो जायेगी।