कानपुर : माता-पिता को सामने देख चार दिन बाद मुस्कुराई दुष्कर्म पीड़िता 

कानपुर :  माता-पिता को सामने देख चार दिन बाद मुस्कुराई दुष्कर्म पीड़िता 

घाटमपुर निवासी पांच वर्षीय मासूम को 36 घंटे के बाद आया होश 

Rape victim regained consciousness after 36 hours:  घाटमपुर की दुष्कर्म पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची को शुक्रवार 36 घंटे के बाद होश आया। बच्ची माता-पिता को सामने देखकर  हल्की सी मुस्कुराईं। यह देख माता-पिता ने थोड़ी राहत की सांस ली। उस वक्त मानों जैसे वह कह रही हो कि वह अब जल्द ठीक होगी। चिंता न करो मम्मी-पापा। हालांकि बच्ची को अभी बोलने में दिक्कत हो रही है और पांच डॉक्टरों का पैनल उसको पूरी तरह से स्वस्थ करने में काफी कोशिश कर रहा है। 

घाटमपुर में तीन दिन पहले पांच वर्षीय बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, जब बच्ची ने चीखने का प्रयास किया तो उसने मुंह में पत्ते और मिट्टी भर दी थी और ईट से मासूम पर हमला किया था, लेकिन बावजूद इसके बच्ची ने हिम्मत नहीं हारी। किसी तरह बच्ची को ढूंढ़ते हुए माता-पिता मौके पर पहुंचे और पास के अस्पताल ले गए, जहां हालत गंभीर देखते हुए बच्ची को डॉक्टर ने हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। यहां पर बाल रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, सर्जरी विभाग व न्यूरो विभाग के डॉक्टरों ने बच्ची को पीआईसीयू में रखकर इलाज शुरू किया।

बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र गौतम ने बताया कि करीब 36 घंटे बाद शुक्रवार को बच्ची को होश आया है। चेहरे और सिर पर कई जगहों पर गहरी चोट आई है। अभी वह पूरी तरह से बोल पाने में असमर्थ हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार बच्ची की निगरानी कर रही हैं। चोट के जख्म भरने में करीब 15 दिनों का वक्त लगेगा। मुंह चलाने में दिक्कत होने की वजह से बच्ची को खाने में लिक्विड दिया जा रहा है। बच्ची की मां के मुताबिक होश में आने पर बच्ची ने मां से बात करने की कोशिश की। लेकिन चोट की वजह से वह ठीक से बोल नहीं पाईं।

यह भी पढ़ें:- कानपुर : नाबालिग छात्रा का ब्रेनवॉश कर ले जाते दबोचा गया तासुब

ताजा समाचार

लखनऊ: चार साल की मासूम के साथ स्कूल वैन चालक की हैवानियत, धमकी देकर चुप कराने की कोशिश
योग्य वधू की तलाश में हुआ हनीट्रैप का शिकार,  दोस्ती कर कोचिंग, मां की बीमारी व अन्य मांग के नाम पर ऐंठे 10.50 लाख
'नेताओं को गालियां, महिला को अश्लील इशारे', नशे में धुत व्यक्ति ने लखनऊ मेट्रो में किया हंगामा, वीडियो वायरल  
यूपी में मक्का-आलू को मिलेगा सीधा बाजार, Ninjacart-Agristo से करार, 10 हजार किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी  
CM योगी के प्रयासों से मिल रहा नया जीवन, कल-कल बह रही बलरामपुर की सुआंव और बहराइच की टेढ़ी नदी 
वेस्टइंडीज चैंपियंस की शानदार वापसी... क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी जर्सी के साथ नजर आएंगे स्टार खिलाड़ी