लखीमपुर खीरी: खालिस्तान जिंदाबाद लिखी टी शर्ट पहनी...वीडियो वायरल हुआ तो युवक गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। गुरुवार को सोशल मीडिया पर खालिस्तार जिंदाबाद लिखी टीशर्ट पहने युवक का फोटो वायरल हो गया। बाइक सवार युवक का फोटो शाहजहांपुर से वायरल हुआ था। जबकि युवक जिले के थाना नीमगांव का निवासी है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जब पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि टीशर्ट पंजाब से उसकी बहन ने भेजी थी।
नीमगांव थाना क्षेत्र के गांव गोविंद नगर निवासी गवेंद्र सिंह गिल का खालिस्तान जिंदाबाद लिखी टी शर्ट पहनकर घूमते हुए का फोटो वायरल होना चर्चा का विषय बन गया। पुलिस को गवेंद्र ने बताया कि उसकी बहन पंजाब में रहती है, जिसने पिछले दिनों तमाम कपड़े भेजे थे, जिसमें यह टीशर्ट भी थी। युवक ने बताया कि पंजाब में मंदिर के आसपास इस तरह की टीशर्ट खुलेआम बिकती हैं। सबसे खास बात यह रही कि पुलिस ने युवक को जब हिरासत में लिया, तब भी वह खालिस्तानी जिंदाबाद लिखी टीशर्ट पहने था। पुलिस युवक से टीशर्ट उतरवाकर पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी: सैलानियों में उत्साह...विस्टाडोम कोच 29 तक फुल
