संभल : भाजपा नेता के पुत्र की ऑयल मिल पर छापा, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा
पिलखुआ जा रहे जीजा-साले की बाइक में डीसीएम ने मारी टक्कर
संभल, अमृत विचार। संभल जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवर्तन दल ने भाजपा नेता के पुत्र की ऑयल मिल पर छापेमारी कर सरसों के तेल का सैंपल लिया। वहीं दो स्थानों से दूध और ढोकला के नमूने लिए। नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने प्रवर्तन दल के साथ गांव सौंधन मोहम्मदपुर में भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल के बेटे जयेश सिंघल की सिंघल ऑयल मिल पर छापेमारी की। प्रवर्तन दल ने यूनिट में जांच पड़ताल की। कार्रवाई के दौरान सीओ आलोक भाटी व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि सिंघल ऑयल मिल से सरसों के तेल का नमूना लिया गया। वहीं बहजोई में दुकान से ढोकला और रजपुरा क्षेत्र में डेयरी से दूध का सैंपल लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट मिलने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
10 दिन में दूसरी बार कार्रवाई पर उठाये सवाल
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवर्तन दल की कार्रवाई को लेकर सिंघल आयल मिल की तरफ से सवाल खड़े किये गये हैं। जयेश सिंघल ने कहा कि 3 जून को उनके मिल में टीम आई थी और सैंपल जांच के लिए लेकर गई थी। उस जांच की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। अब 10 दिन बाद फिर से कार्रवाई कर दी गई। इससे प्रतीत होता है कि प्रशासन उनके प्रतिष्ठान की छवि खराब करने का काम कर रहा है। इस तरह के कृत्यों से मानसिक उत्पीड़न भी किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - संभल : आधा घंटे की झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा
