WTC Final 2025: हार के डर से बौखलाए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, खाया आपा, दर्शकों पर बरसे, कहा- “ओए इधर आ, क्या बोला तू...”

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लंडन, अमृत विचारः ऑस्ट्रेलियाई टीम की हताशा और विवाद सुर्खियों में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल अपने निर्णायक मोड़ पर है, लेकिन मैदान के खेल से ज्यादा चर्चा में है ऑस्ट्रेलियाई टीम की बौखलाहट। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दबाव में आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की हताशा अब मैदान के बाहर भी साफ नजर आ रही है।

साउथ अफ्रीका की जीत की ओर बढ़त

WTC फाइनल में साउथ अफ्रीका मजबूत स्थिति में है और जीत से सिर्फ 69 रन दूर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक शर्मनाक घटना सामने आई, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन दर्शकों से उलझ पड़े। एक फैन द्वारा उनकी खराब स्थिति पर मजाक उड़ाने पर लाबुशेन भड़क गए और चिल्लाकर बोले, “ओए! इधर आ… क्या बोला तूने?”

हार की कगार पर ऑस्ट्रेलिया

साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में अपनी ‘चोकर्स’ की छवि को तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर है। कप्तान टेम्बा बवूमा की शानदार रणनीति और एडेन मार्करम की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है।  
टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी चुनी और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रन पर समेट दिया। हालांकि, साउथ अफ्रीका की पहली पारी भी 138 रन पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को वापसी की उम्मीद जगी। लेकिन दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम 207 रन पर ढेर हो गई।  

साउथ अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला, जो मुश्किल लग रहा था। लेकिन मार्करम और बवूमा की जोड़ी ने तीसरे दिन के अंत तक 213/2 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

दर्शकों की हूटिंग से भड़के लाबुशेन

तीसरे दिन के खेल के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पवेलियन लौट रहे थे, स्टैंड्स में बैठे कुछ दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी। एक बुजुर्ग दर्शक ने “बोरिंग…बोरिंग…” कहकर ऑस्ट्रेलिया की खराब स्थिति का मजाक उड़ाया। यह सुनकर मार्नस लाबुशेन अपना आपा खो बैठे। पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन फिर पलटकर दर्शक के पास पहुंचे और आक्रामक अंदाज में बोले, “ओए! इधर आ… क्या बोला तूने?”

हालात बिगड़ते देख स्टेडियम स्टाफ और अन्य दर्शकों ने बीच-बचाव किया। बुजुर्ग दर्शक ने माफी मांगकर स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन लाबुशेन अपनी नाराजगी जाहिर करते रहे। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

यह भी पढ़ेः BCCI को लगा बड़ा झटका! भारत को नहीं मिलेगी WTC Final की मेजबानी, आठ साल करना होगा इंतजार

संबंधित समाचार