लखीमपुर खीरी: शारदा नदी में लापता दो और बच्चों के शव बरामद...चार परिवारों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

धौरहरा, अमृत विचार। ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनपुर कटौली गांव से चार मित्र डेबर घाट का पुल देखने शुक्रवार गए थे। इसी दौरान शाम पांच बजे चारों बच्चे शारदा नदी में नहाने के लिए उतर गए और तेज बहाव में बह कर डूब गए थे। सूचना पर ईसानगर पुलिस सहित धौरहरा तहसील प्रसाशन मौके पर पहुंचा और एक घंटे बाद दो बच्चों के शव गोताखोरों ने बरामद कर लिए थे। शेष दो बच्चों के शव सुबह नौ बजे गोताखोरों की टीम ने नदी से बरामद कर लिया है।

हसनपुर कटौली गांव निवासी विनाश 14 पुत्र विनोद, उत्कर्ष 14 पुत्र मनोज मिश्रा, देवांश‌ 13 पुत्र दीपक दीक्षित, राहुल 13 पुत्र गौतम शुक्ला डेबर घाट पर बन रहे पुल को देखने शुक्रवार शाम पांच बजे गए थे। इसी दौरान चारों बच्चे शारदा नदी में नहाने के लिए उतर गए। नहाते समय नदी की तेज धार में बह कर डूब गए। सूचना पर पहुंचे ईसानगर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार, सीओ शमशेर बहादुर सिंह, एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों को नदी में तलाश के लिए लगाया।

एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में गोताखोरों ने विनाश और उत्कर्ष के शव बरामद कर लिया। इसके बाद भी नदी में रेस्क्यू अभियान जारी रहा। सुबह नौ बजे गोताखोरों की टीम ने लापता देवांश‌ और राहुल के शव नदी से बरामद कर लिया। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया नदी में डूबे चारों बच्चों के शव बरामद हो चुके हैं। जनपद सीतापुर की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा है। अहेतुक सहायता डीएम सीतापुर देगें।

संबंधित समाचार