प्रयागराज में भीषण हादसा: बालू लदा डंपर टेंपो पर पलटा, महिला समेत तीन की मौत
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के हंडिया कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को दोपहर में बालू उतारते समय एक डंपर असंतुलित होकर पास से गुजर रहे टेंपो पर पलट गया जिससे उसमें सवार एक महिला समेत तीन यात्रियों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हंडिया कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर सिरसा मोड़ के पास निर्माणाधीन मकान के लिए हाइड्रोलिक से बालू नीचे गिराते समय डंपर सड़क पर बगल से गुजरते टेंपो पर पलट गया।
टेंपो अंतड़िया बाजार से सैदाबाद सवारी लेकर आ रहा था। क्रेन की मदद से डंपर को उठाया गया। इसके बाद नीचे टेंपो में दबे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में टेंपो बुरी तरह से नष्ट हो गया है। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में टेंपो में सवार खपटिया तिवरानपुर निवासी निवेदिता उर्फ गुड़िया तिवारी (40) राजमणि गुप्ता (65) एक बच्चा एस तिवारी ( 6) की मौत हो गई जबकि सियाराम निषाद, जय प्रकाश निषाद और राजन निषाद घायल हो गए। दो यात्री बाल-बाल बच गए। टैंपो में चालक समेत कुल आठ लोग थे।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चालक और मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
