लखीमपुर खीरी: तेंदुए को देख गन्ना जुताई कर रहा किसान दहशत में आया

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिझौली, अमृत विचार। सदर तहसील व लखीमपुर ब्लाक और महेशपुर रेंज के गांव लखैया में तेंदुए को देखकर गन्ना जोत रहे किसान के होश उड़ गए। वह शोर मचाता हुआ गांव की तरफ दौड़ा और लखैया झाले पर आकर गिर पड़ा। खौफजदा ग्रामीण अब लाठी डंडे लेकर तथा समूह बनाकर खेतों में जाने को मजबूर हैं।

शनिवार को मकरंद सिंह लखैया निवासी सर्वजीत सिंह के खेत मे कल्टीबेटर व बैलों से गन्ने की जोताई कर रहे थे। तभी अचानक सामने के खेत से तेदुआ निकलकर जंगल में घुस गया, जिसको देख किसान की घिग्घी बंध गई। दोनों बैल लखैया की तरफ भागे, जान बचाकर किसान भी लखैया की तरफ को दौड़ने लगा और शोर मचाते हुए लखैया पहुंच कर बेहोश हो गया। ग्रामीणों ने उसके मुंह पर पानी के छींटे मारे जिससे वह होश में आया। तेंदुए के लगातार हमले, आवाजाही और सरकारी तंत्र की नाकामी पर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

संबंधित समाचार