शाहजहांपुर: गर्मी का बढ़ रहा कहर...बिजली कर रही ट्रिपिंग, घंटा भर में चार बार कटौती से परेशान
शाहजहांपुर, अमृत विचार। गर्मी का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रहा है वैसे ही बिजली की ट्रिपिंग और कटौती बढ़ती जा रही है। शनिवार को सुबह से ही बिजली ट्रिपिंग होनी शुरू हो गई। हालत यह थी कि एक घंटे के अंदर तीन से चार बार बिजली कट हो जा रही थी। हर 10 से पांच मिनट में ट्रिपिंग हो रही है। इससे लोग परेशान हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती का आलम तो और भी खराब है, करीब तीन से चार घंटे प्रतिदिन कटौती हो रही है और लोग भीषण गर्मी में बेहाल हो रहे हैं।
शनिवार सुबह मौसम शुष्क बना था, उत्तर से दक्षिण की ओर हवा चल रही थी लेकिन उमस बनी थी, कंक्रीट के मकानों में और अधिक गर्मी बनी थी। पंखा, कूलर चलाने के बाद भी शरीर पसीना से तरबतर रहा। सुबह 8:30 बजे मोहल्ला चौक, बक्सरिया, कच्चा कटरा, अब्दुल्लागंज, सदर, बहादुरगंज, तारीन टिकली, खिरनीबाग क्षेत्र में बिजली की ट्रिपिंग शुरू हो गई। इसके बाद पूरे दिन अलग-अलग मोहल्लों में अलग-अलग समय पर बिजली ट्रिपिंग होती रही। हालत यह थी कि एक घंटे के अंदर करीब तीन से चार बार बिजली ने ट्रिपिंग की, कभी पांच मिनट के लिए तो कभी दस मिनट के लिए। बिजली की इस ट्रिपिंग की वजह से सबसे अधिक परेशानी उन उपभोक्ताओं को हो रही थी, जिनके यहा इंवर्टर नहीं था। उन्हें गर्मी से निजात पाने के लिए घरों के बाहर निकलकर दरवाजे के बाहर गली में बैठना पड़ रहा था, कभी-कभी कभार हवा झोंका सुकून दे जाता लेकिन घरों के अंदर बिजली आने के बाद भी सुकून नहीं मिल पा रहा था। सबसे अधिक दिक्कत ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को हो रही है।
शनिवार शाम करीब पांच बजे खिरनीबाग, कटियाटोला, सदर बाजार क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में पुवायां, जलालाबाद, बंडा, खुटार, तिलहर, कलान, खुदागंज, कटरा आदि क्षेत्रों में तीन से चार घंटे की कटौती हो रही है। रात में आठ से नौ बजे के बीच आधा से एक घंटे के बीच कटौती होना आम बात है। दिन में 2:30 से 4:30 बजे बिजली कटौती परेशान करती है क्योंकि इस वक्त तेज धूप की वजह से गर्मी अपने चरम पर होती है, तभी अचानक बिजली गुल हो जाती है। दिन में कटौती को तो जैसे-तैसे बर्दाश्त कर ले जा रहे हैं लेकिन परेशानी रात में बढ़ जाती है, जब रात कभी 11 बजे तो कभी 12 बजे बिजली कट हो जाती है, उस वक्त जरा सी देर में पसीना से लोग तरबतर हो जाते हैं। एक तो भीषण गर्मी और उस पर बिजली कटौती, इसके बाद मच्छरों का प्रकोप दिन में खलल डालने के लिए काफी है। विद्युत उपकेंद्र कलान के एसडीओ गौरव शर्मा ने बताया कि कलान और मिर्जापुर में आंशिक रूप से बिजली सप्लाई शुरू कर दी गई है, उम्मीद है कि शनिवार देर शाम तक अधिकांश क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल हो जाएगी। कर्मचारी लाइनों को दुरूस्त करने में लगे हुए हैं।
आंधी में बिगड़ी बिजली व्यवस्था तीन दिन भी नहीं सुधर पाई
भीषण गर्मी और उमस के मौसम में 12 जून को देर शाम आई आंधी में कलान-मिर्जापुर उपकेंद्र से सम्बन्धित क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई थी, आंधी में 33 केवी मिर्जापुर फीडर पर लगभग 22 जगहों पर विद्युत फॉल्ट आए, जिनमें खंभे, इंसुलेटर, तार व अन्य विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा 11 केवी लाइन में लगभग 23 जगहों पर विद्युत फॉल्ट आए थे। बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए बिजली कर्मचारी फाल्ट सहीं करने के साथ ही खंभों और लाइनों को दुरूस्त करने में लगे हुए हैं। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे कलान और मिर्जापुर में आंशिक रूप से बिजली सप्लाई शुरू हो गई लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है, इससे लोग गर्मी में परेशान हो रहे हैं।
