लखनऊ: दो चाय विक्रेता को गैराज में बनाया बंधक, बेल्ट से पीटकर उधेड़ी चमड़ी, जानें पूरा मामला

लखनऊ: दो चाय विक्रेता को गैराज में बनाया बंधक, बेल्ट से पीटकर उधेड़ी चमड़ी, जानें पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार। गोमतीनगर विस्तार स्थित हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान लगाने वाले दो दोस्तों पर कार सवार रईसजादों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। तलाशी के बाद बेल्ट और वायर से पीटकर दोनों की चमड़ी उधेड़ दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, बेल्ट और वायर बरामद कर लिया है।

मूल रूप से बलिया के त्रिलोक मंदा निवासी अनिल कुमार वर्मा साथी रामेश्वर मौर्य निवासी मधुवन मऊ के साथ गोमतीनगर विस्तार सेक्टर -4 स्थित हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के सामने चाय की दुकान लगाते हैं। पीड़ित ने बताया कि 12 जून को कुछ लोग दुकान पर चाय पीने आए थे। ग्राहक का मोबाइल कहीं गुम हो गया। इस पर ग्राहकों ने अनिल और रामेश्वर पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया। 

पीड़ितों ने कहा कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की है। इसपर युवकों ने दोनों दुकानदारों और दुकान की चेकिंग की। मोबाइल न मिलने पर वे चले गए। पीड़ित ने बताया कि रात करीब साढ़े आठ बजे क्रेटा कार से एक युवक आया और मोबाइल देने की बात कही। पीड़ित के इनकार करने पर कार सवार ने चलकर बताने की बात कहते हुए गाड़ी में अनिल और रामेश्वर को बैठा लिया। कार सवार अगवा कर करीब 100 मीटर दूर एक गैराज में ले गए। उसके बाद और दो युवक वहां पहुंच गए। 

आरोप है कि तीनों युवकों ने अनिल और रामेश्वर को बंधक बनाकर मोबाइल चोरी के बारे में पूछा। इंकार पर दोनों को तार और बेल्ट से पीटकर चमड़ी उधेड़ दी। पीड़ित गिड़गिड़ाते रहे लेकिन आरोपी उन्हें पीटते हुए जान से मारने की धमकी देते रहे। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने डॉयल 112 पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गैराज खुलवाकर दोनों घायलों को मुक्त कराया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा। 

इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमित सिंह निवासी सुशांत गोल्फ सिटी, सौरभ अग्रवाल निवासी सुलभ आवास गोमतीनगर विस्तार और अश्वनी श्रीवास्तव निवासी गोमतीनगर हैं। आरोपी अश्वनी निजी कंपनी में नौकरी करता है, जबकि अमित और सौरभ ठेकेदार हैं। घटना में प्रयुक्त कार अमित की है। पीड़ित अनिल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

ताजा समाचार

Sawan: सावन कल से, मंदिरों में भगवान शिव की पूर्जा अर्चना की तैयारियां शुरू, पहले सोमवार पर बन रहा अनूठा संयोग
लखनऊ: बुद्धेश्वर मंदिर के सीता सरोवर में डाला जहर, कई क्विंटल मछलियां मरी, लोगों ने किया हंगामा
Diabetes: मधुमेह के मरीजों के लिए और आरामदायक बनेंगे इनसोल, केजीएमयू में हुई शुरुआत
Delhi-NCR earthquake: दिल्ली-एनसीआर और गाजियाबाद में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग
यूपी में 2.6 करोड़ बच्चों को दी जाएगी विटामिन-ए की खुराक, 9 अगस्त तक चलेगा अभियान
Lohia Hospital: लोहिया में मरीज-तीमारदार क्यूआर कोड से दर्ज करा सकेंगे शिकायत, आधे घंटे में होगा निस्तारण