अमेरिका में दो जनप्रतिनिधियों को घर में घुसकर मारी गई गोली, पुलिस की वर्दी में आया था हत्यारा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

ब्रुकलिन। अमेरिका के मिनेसोटा प्रांत के दो जनप्रतिनिधियों को शनिवार तड़के उनके घरों में गोली मारी गई। यह जानकारी चैम्पलिन शहर के मेयर ने दी।

चैम्पलिन के मेयर रयान सबास ने कहा कि प्रांतीय सीनेटर जॉन हॉफमैन और प्रांतीय प्रतिनिधि मेलिसा हॉर्टमैन को गोली मारी गई और हॉफमैन की पत्नी को भी गोली मारी गई।

मामले के बारे में अवगत एक व्यक्ति ने मीडिया को बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि संदिग्ध व्यक्ति स्वयं को कानून प्रवर्तन अधिकारी बता रहा था। व्यक्ति ने कहा कि जांचकर्ता अभी भी हमले के मकसद का पता लगाने पर काम कर रहे हैं और जांच अभी शुरुआती चरण में है। गवर्नर टिम वाल्ज ने कहा कि गोलीबारी टारगेटेड थी।

ये भी पढ़े : Ahmedabad plane crash: काली पट्टी बांधकर WTC Final में उतरे खिलाड़ी, रखा 1 मिनट का मौन, टीम इंडिया ने जताया शोक

संबंधित समाचार