बदायूं: मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या...परिजनों का हंगामा
बदायूं, अमृत विचार। सुबह टहलने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर आरोपी भाग गया। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पोस्टमार्टम कराने की मांग करते हुए जिला अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस से लिखित आश्वासन मांगा। काफी देर तक परिजनों को समझाने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरपुर निवासी हिमांशु पटेल ने तहरीर देकर बताया कि उनका भाई कर्तव्य पटेल रविवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे अपने तीन साथी उत्कर्ष मिश्रा, काका यादव और अजय पटेल उर्फ बाबा के साथ टहलने निकला था। पवन बैंकट लॉन के पास डीएम रोड निवासी युवक आया और उसने जान से मारने की नीयत से तीन राउंड फायर किए। एक गोली कर्तव्य पटेल को लगी। वह जमीन पर गिर गए। हमलावर युवक भाग गया।
कर्तव्य पटेल के साथियों ने उनके परिजनों को फोन किया और घायल को जिला अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने का प्रयास किया लेकिन परिजन हंगामा करने लगे। कहा कि वह आरोपी के गिरफ्तार होने से पहले पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे। कहा कि आरोपी के लिए एक जनप्रतिनिधि का फोन पहुंच जाएगा तो पुलिस उसपर कार्रवाई नहीं करेगी। उन्हें पहले मुकदमा और गिरफ्तारी चाहिए। काफी देर तक सदर कोतवाल के समझाने पर परिजन माने और शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
