Bareilly: घर की दहलीज भी नहीं लांघ सके तौकीर...कलेक्ट्रेट जाकर गिरफ्तारी देने का किया था ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां मुसलमानों के खिलाफ हो रही घटनाओं को लेकर एक बार फिर गिरफ्तारी देना चाहते थे। हर बार की तरह इस बार भी मौलाना पर कड़ा पहरा बैठा दिया गया। अंजाम ये हुआ कि मौलाना सौदागरान से निकलना तो दूर अपने घर की दहलीज पार नहीं कर सके। आईएमसी के दूसरे नेता पुलिस की नजरों से बचते हुए दामोदर पार्क पहुंचे और ज्ञापन दिया।

दरअसल आला हजरत खानदान से संबंध रखने वाले और आईएमसी ( इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने अपने 10 साथियों के साथ गिरफ्तारी देने का ऐलान किया था। मौलाना के इस ऐलान की बाद से ही पुलिस और खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया था। रविवार सुबह से ही आईएमसी के नेताओं को घरों पर नजर बंद कर दिया गया।

मगर दोपहर में आईएमसी के नदीम खान, नफीस खान समेत अन्य लोग पुलिस को चकमा देकर दामोदर स्वरूप पार्क पहुंचे। दामोदर पार्क में पुलिस और प्रशासन का अधिकारियों को ज्ञापन देकर आईएमसी नेता धरने पर बैठ गए। लेकिन पुलिस का सख्त पहरा होने की वजह से आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर राजा खान अपने घर से बाहर नहीं निकल सके।

 

संबंधित समाचार