पीलीभीत: राष्ट्रीय अध्यक्ष के दूत बनकर पहुंचेंगे पूर्व सांसद वीरपाल यादव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। नकटादाना चौराहा पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) आवास में संचालित समाजवादी पार्टी कार्यालय को खाली कराने को लेकर दी गई छह दिन की मोहलत में एक दिन का समय बाकी है। जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है, मामले को लेकर हलचल बढ़ती जा रही है। 

सपा हाईकमान को पूरा मामला अवगत कराया जा चुका है। मोहलत पूरी होने से एक दिन पूर्व ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दूत बनकर लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव सोमवार को पीलीभीत पहुंचेंगे। कार्यालय प्रकरण को लेकर विस्तार से जानकारी करेंगे और कार्यकर्ताओं संग बैठक होगी। बताते हैं कि इसके बाद वह अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेंगे।बता दें कि 10 जून को नगरपालिका की ओर से अपने ईओ आवास को खाली कराने के लिए प्रयास किए गए थे। इसका नोटिस पूर्व में ही सपा कार्यालय के बाहर चस्पा कर दिया गया था। भारी फोर्स के साथ पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और सपा नेताओं के बीच चार घंटे चली जद्दोजहद के बाद छह दिन का समय दे दिया गया था। जोकि सोलह जून तक का है। इसके बाद 17 जून को सपा कार्यालय खाली कराने की बात कही गई थी। इसमें कम दिन बाकी हैं।

सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल बीते दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिला था। इसके बाद अखिलेश का दो दिवसीय दौरा भी प्रस्तावित है। इससे पहले सोमवार को पार्टी के लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव सोमवार को पीलीभीत पहुंचेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि वह कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक करेंगे। कार्यालय प्रकरण को लेकर भी जानकारी करेंगे। इसके बाद हाईकमान को अवगत कराएंगे।

स्टे को लेकर आज होगी सुनवाई, फैसले पर नजर
सपा कार्यालय प्रकरण को लेकर बीते दिनों एक वाद सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में योजित करने की अनुमति प्राप्त की जा चुकी है। वहीं, इस प्रकरण को लेकर आज न्यायालय में स्टे को लेकर भी सुनवाई के लिए तिथि है। इसे लेकर भी हलचल बढ़ी ह़ुई है। वहीं, प्रशासन और सपा के अग्रिम फैसले को लेकर भी काफी हद तक इस सुनवाई के बाद तस्वीर स्पष्ट होगी, जिस पर सभी की निगाहें हैं।

डीएम को दिया गया एक और पत्र, करेंगे मुलाकात
सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की ओर से रविवार को एक प्रार्थना पत्र डीएम को भेजा गया है। जिसमें पूरे प्रकरण के बारे में बताया गया है। इसमें बीते दिनों सिविल जज सीनीयर डिवीजन न्यायालय में योजित नवीन वाद का भी हवाला दिया गया। ये कहा है कि जब तक सिविल न्यायालय से कोई अंतिम आदेश न आए तब तक नगरपालिका पीलीभीत को बलपूर्वक कब्जा प्राप्त करने के संबंध में की जा रही कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की गई। ये भी कहा कि विचाराधीन नवीन वाद में अंतिम आदेश पारित होने तक नगर पालिका द्वारा की जा रही कार्यवाही को स्थगित करने की मांग की है।

सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया कि कार्यालय प्रकरण को लेकर एक और प्रार्थना पत्र डीएम को दिया गया है। इसमें नवीन विचाराधीन वाद में अंतिम आदेश होने तक कार्यवाही स्थगित कराने की मांग की है। स्टे को लेकर भी आज न्यायालय में सुनवाई होगी। प्रकरण के संबंध में जानकारी करने के लिए लोकसभा प्रभारी भी आ रहे हैं। 

संबंधित समाचार