Bareilly: मूसलाधार बारिश...जंक्शन पर बहा झरना तो शहर में सड़कें धंसी, जलभराव ने किया परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। सोमवार तड़के तीन बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। तेज बारिश की वजह से जहां सड़कें जलमग्न हो गईं तो दूसरी तरफ बारिश शुरू होते ही कई इलाकों में गुल हुई बिजली सुबह तक नहीं आई। बारिश की वजह से जगह-जगह ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। बारिश के दौरान बरेली जंक्शन पर तो मानो झरना शुरू हो गया। जिसका वीडियो शेयर कर रेल यात्रियों ने रेलवे की खूब लानत मलानत की।

दरअसल तड़के तीन बजे बारिश शुरू हुई तो सबसे पहले बिजली गुल होने से लोग परेशान हुए। कोहाड़ापीर, ब्रह्मपुरा, जाटवपुरा, शाहबाद, पुराना शहर जैसे इलाकों में बिजली तो सुबह तक नहीं आई। आलम ये था कि लोगों के इनवर्टर तक जवाब दे गए। बिजली नहीं आने से सुबह पानी भी नहीं भर पाए लिहाजा सुबह काम पर निकले से पहले लोगों का नहाना धोना भी मुश्किल हो गया। इधर बरेली जंक्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेटफार्म के शेड से बुरी तरह पानी बह रहा है। बारिश ने रेलवे की व्यवस्थाओं की भी पोल खोलकर रख दी। 

ट्रांसफार्मर

बारिश की वजह से धंसी सड़कें
बारिश की तीव्रता का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं। शहर में कई जगह बारिश के कारण सड़कें तक धंस गईं। दीपमाला अस्पताल और पटेल चौक पर सड़क धंसने से लोगों का रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया। वहीं कई इलाकों में आंधी बारिश की वजह से पेड़ भी गिर गए।

सड़क धंसी

स्मार्ट सिटी की सड़कें जलमग्न
बारिश की वजह से स्मार्ट सिटी की सड़कें जलमग्न हो गईं। सुभाषनगर, छोटी बिहार, सुभाषनगर पुलिया, मठकी चौकी जैसे इलाकों में जलभराव हुआ। वहीं शहर के सरकारी दफ्तर और प्रतिष्ठान भी जलभराव से अछूते नहीं रहे। नगर निगम के प्रकाश विभाग, अग्निशमन कार्यालय और जिला अस्पताल में भी जलभराव देखने को मिला।

संबंधित समाचार