वादा किया था तुम्हें अपनी दुल्हन बनाऊंगा... प्रेमिका ने फंदा लगाकर दी जान, तो प्रेमी ने मांग भरकर दी अंतिम विदाई, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महराजगंज, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से एक सनसनी खेज खबर सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। यहां के एक युवक ने अपनी प्रेमिका की आत्महत्या के बाद उसके शव से विवाह किया। प्रेमी ने वादा निभाते हुए अंतिम विदाई से पहले शव की मांग में सिंदूर भरा और वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच शादी की रस्में पूरी कीं। 

इस दर्दनाक क्षण में महिलाओं के मंगलगीत की जगह सिसकियों ने वातावरण को शोकमय बना दिया। प्रेमिका की अर्थी एक सुहागन की तरह उठी और प्रेमी ने पति के रूप में मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी। घटना का वीडियो सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिले के निचलौल थाना क्षेत्र की इस घटना ने सबको भाउक कर दिया है। 

दरसअल जब युवती के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी तभी उसका प्रेमी वहां वहां पहुंचा। उसने रोते हुए कहा “वादा किया था कि तुम्हें अपनी दुल्हन बनाऊंगा। परिवार और रिश्तेदार अंत तक बिलखते रहे, जब युवक ने प्रेमिका की अर्थी को ‘सुहागन’ के रूप में विदा किया।

दरअसल, निचलौल थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में युवक जो दुकान चलता था। उसे अपने मकान मालिक की लड़की से ही उसे प्यार हो जाता है। बात आगे बढ़ती है मगर परिजनों के ये बात रास नहीं आती है। उन्होंने पहले शादी से इंकार किया। लेकिन दोनों के जिद्द और प्यार के आगे परिवार वालों को झुकना पड़ा। दोनों एक दूसरे से शादी कर गृहस्थी बसाने के सपने देख रहे थे। इस बीच किसी बात को लेकर युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से युवती के परिवार में कोहराम मच गया।

थानाध्यक्ष निचलौल, अखिलेश वर्मा ने बताया कि एक लड़की द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिवार को सौंप दिया गया। मौत के कारणों का पता अभी नही चल सका है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

संबंधित समाचार