रामपुर: राधा रोड पर चली नगर पालिका की जेसीबी तो मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। सोमवार को राधारोड पर नगर पालिका की जेसीबी चल गई। डालमिया अस्पताल के पास बनी 60 दुकानों का ध्वस्तीकरण का काम चल रहा था। जिलाधिकारी ने जिले भर में हुए अतिक्रमण को साफ करने के ईओ को निर्देश दिए हैं। 

उसके बाद से दुकानों को लगातार गिराया जा रहा है। पिछले दिनों नैनीताल रोड पर बनी 60 दिनों का ईओ ने सर्वे किया था। जिसमें दुकानदारों को सामान हटाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद दुकानदार अपना सामान हटा रहे थे। सोमवार सुबह ईओ कई जेसीबी लेकर पहुंच गए। उसके बाद दुकानें गिरानी शुरूकर दी। आस पास लोगों की भीड़ एकत्र रही। दुकानों को जमींदोज होता देख लोगों में खलबली मची रही।

संबंधित समाचार