Bareilly: हैदरी दल के दो गुर्गे गिरफ्तार...एक कंप्यूटर साइंस तो दूसरा होम्योपेथिक मेडिसिन का छात्र

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने हैदरी दल से जुड़े दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक कंप्यूटर साइंस तो दूसरा होम्योपेथिक मेडिसिन का छात्र है। सोमवार को दोनों आरोपियों का चालान किया जाएगा। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी जैश इज्जतनगर चौकी क्षेत्र की वैरियर टू निवासी है। वह होम्योपैथिक मेडिसिन का छात्र है। बहेड़ी निवासी शानू निजी विश्वविद्यालय में कंप्यूटर साइंस का छात्र है। जैश पढ़ाई के साथ क्लिनिक भी चलाता है। दोनों हैदरी दल की बैठकों में भाग लेते थे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे अपने धर्म के प्रति जागरूक हैं। उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं है कि उनके समुदाय की महिलाएं और युवतियां गैर धर्म के लोगों से बात करें। इसलिए वे इंस्टाग्राम आईडी पर ऐसी युवतियों के वीडियो बनाते हैं जो उनके समुदाय की हैं और गैर धर्म के युवकों से बात करती हैं। इससे पहले भी हैदरी दल के दो सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

शानू ने बनाया था दल, जैश ने जोड़ा चंदा
पकड़े गए आरोपी शानू ने बताया कि उसने इंस्टाग्राम पर हैदरी दल के नाम से कई आईडी बनाई हैं। इसमें उसका सहयोग जैश ने किया। जैश ने दल से लोगों को जोड़ा और चंदे की व्यवस्था की। दोनों ने बताया कि उनके समाज की युवतियां दूसरे धर्म के लोगों से बातचीत करती हैं। ये उन लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं है। ये वजह रही कि 7 जून को उन्होंने अपने समुदाय की युवतियों को गैर धर्म के युवकों के साथ बैठे देखा तो उन्हें बुरा लगा था। इसलिए वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल किए थे।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी