रामपुर : बाइक सवार युवकों को कार ने रौंदा, एक की मौत
लालपुर बैराज के पास हुआ हादसा घर में कोहराम
सैदनगर (रामपुर), अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों को कार ने रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के लालपुर कोसी बैराज स्थित रिंग रोड की है। थाना पटवाई के नदनऊ निवासी जावेद और रवि दोनों दोस्त हैं। सोमवार सुबह दोनों किसी काम से काशीपुर गए थे। दोपहर को अपना काम निपटाने के बाद दोनों वापस अपने घर लौटने रहे थे। बताते हैं लालापुर कोसी बैराज स्थित रिंग रोड पर सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को रौंद डाला। हादसे के बाद नदनऊ निवासी जावेद उम्र 25 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। चंद मिनट के अंदर ही थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक युवक को पीएम के लिए पुलिस ने मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। कुछ देर के अंदर दोनों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। थानाध्यक्ष करम सिंह पाल ने बताया परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हादसे को अंजाम देने वाला वहां पुलिस के कब्जे में है। आरोपी चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - रामपुर: अपहरण के बाद युवक की हत्या...मंगेतर और उसके प्रेमी पर आरोप
