घाघरा पुल की मरम्मत से यातायात बाधित, तीन दिन तक रूट रहेगा डायवर्ट, भीषण जाम से परेशान लोग

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार : घाघरा नदी पर बने संजय सेतु का एक्सपेंशन जॉइंट क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी मरम्मत का कार्य मंगलवार सुबह 10 बजे से शुरू हो गया। इस कारण पुल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने बहराइच मोड़ के पास बैरिकेडिंग लगाकर सभी छोटे-बड़े वाहनों को पुल की ओर जाने से रोक दिया। इससे करनैलगंज में करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। करनैलगंज से लखनऊ जाने वाले वाहनों को अब बहराइच मार्ग से भेजा जा रहा है। हजूरपुर मोड़ पर पुलिस द्वारा वाहनों को डायवर्ट कर बहराइच होते हुए लखनऊ की ओर रवाना किया जा रहा है।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों से ही यात्रा करें। बार-बार पुल के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों में रोष है। यह पुल क्षेत्र का मुख्य संपर्क मार्ग है और इसके बंद होने से आम जनमानस, खासकर व्यापारियों और यात्रियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। प्रशासन ने लखनऊ जाने के लिए अयोध्या-फैजाबाद या बहराइच मार्ग अपनाने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ेः ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार अलर्ट, बनाया कंट्रोल रूम, जारी किए हेल्पलाइन नंबर

संबंधित समाचार