शाहजहांपुर: आयुष हत्याकांड...फरार इनामी शेखर मौर्या की संपत्ति कुर्क
शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में चर्चित आयुष हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी की सदर बाजार पुलिस ने संपत्ति कुर्क कर ली है। पुलिस ने कुर्क की गयी संपत्ति को थाना के मालखाना में जमा कर दिया है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला श्यामतगंज गौटिया निवासी टेंट व्यापारी दिलीप गुप्ता के बेटे आयुष गुप्ता की 02 दिसंबर को ओसीएफ रामलीला मैदान में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक के पिता दिलीप गुप्ता ने आरोपी काजल, पलक, आर्यन सिंह, मोहित, अमन, पीयूष्, प्रिंस राजपूत, अरविंद वर्मा, आदिल, शेखर मौर्या समेत 13 आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस शेखर मौर्य निवासी सिंजई चौक कोतवाली को छोड़कर सभी को गिरफ्तार करके चालान कर दिया था। घटना के बाद से शेखर मौर्य फरार चल रहा था। एसपी ने फरार आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
01 जनवरी को उसके खिलाफ एनबीडब्ल्यू वारंट भी जारी हुआ था। पुलिस ने उसके खिलाफ 82 धारा की कार्रवाई की थी। पुलिस ने फरार आरोपी शेखर मौर्य के खिलाफ कोर्ट से धारा 85 की कार्रवाई का आदेश प्राप्त किया। सदर बाजार पुलिस फरार आरोपी के मकान पर गई और नोटिस चस्पा करके संपत्ति अलमारी, बेड, कूलर, टीवी, कपड़े, गैस चूल्हा, सिलेंडर, पंखा समेत 54 अदद सामान कुर्क किया है। पुलिस कुर्क की गयी संपत्ति को थाना पर ले आयी है।
