EC का बड़ा ऐलान: अब 15 दिनों के भीतर मिलेंगे पहचान पत्र, SMS से मिलेगी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को कहा कि उसने मतदाता सूची में विवरण के अद्यतन होने के 15 दिनों के भीतर मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान करने के लिए एक नई प्रक्रिया शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक मतदाताओं तक मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) पहुंचाने में एक महीने से थोड़ा अधिक समय लगता रहा है। 

चुनाव निकाय ने कहा कि नई प्रणाली निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा ईपीआईसी बनाने से लेकर डाक विभाग (डीओपी) के माध्यम से मतदाता को कार्ड मुहैया कराने तक प्रत्येक चरण की वास्तविक समय पर ट्रैकिंग सुनिश्चित करेगी। आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि मतदाताओं को प्रत्येक चरण में एसएमएस के माध्यम से सूचनाएं भी प्राप्त होंगी, जिससे उन्हें अपने ईपीआईसी की स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।

ये भी पढ़े : World’s Best School: विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूल पुरस्कारों की कैटेगरी में 4 भारतीय विद्यालयों को मिली जगह, यूपी का स्कूल शामिल, ये रही लिस्ट

संबंधित समाचार