Bareilly: लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा...ट्रैक धंसने पर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन
बरेली, अमृत विचार। भमोरा क्षेत्र में बरेली-कासगंज रेल रूट पर मकरंदपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक धंसने से बड़ा हादसा बच गया। लोको पायलट ने सूझबूझ से पहले ही ट्रेन रोक दी और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। वहीं किसी ने पटरी चटकने की खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी, जिसे रेलवे अधिकारियों ने गलत बताया।
बताया जा रहा है कि पैसेंजर ट्रेन जैसे ही स्टेशन से कुछ दूरी पर पहुंची तो लोको पायलट ने ट्रैक की स्थिति को संदिग्ध पाया। बिना देर किए उसने ट्रेन को रोक दिया और संबंधित अधिकारियों को सूचना दी। इस दौरान ट्रेन रोकने से यात्री परेशान हो गए। मकरंदपुर रेलवे स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया बुधवार सुबह 8:20 बजे 55311 कासगंज-लालकुआं पैसेंजर के ड्राइवर सुमित कुमार वर्मा ने स्टेशन पर पहुंचकर बताया कि करतोली हाल्ट के पास मिट्टी धंसने के कारण गड्ढा हो गया है।
जिसकी सूचना तुरंत इंजीनियरिंग विभाग को दी गई, जिसके बाद आरपीएफ बदायूं के साथ भमोरा पुलिस और इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक की मरम्मत की गई। इसी बीच किसी ने सोशल मीडिया पर पटरी चटकने की सूचना डाली, जो गलत थी। स्टेशन मास्टर ने बताया सभी ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन हो रहा है किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। वहीं पुलिस ने बताया सूचना पर टीम पहुंची थी, वहां किसी भी प्रकार की पटरी चटकी नहीं मिली, बल्कि मिट्टी धंसने से गड्ढा हुआ था, जिसकी सूचना ट्रेन चालक ने स्टेशन मास्टर को दी थी।
