रामपुर: रेप के तीन आरोपियों की तलाश में हिमाचल पुलिस ने डाली दबिश 

रामपुर: रेप के तीन आरोपियों की तलाश में हिमाचल पुलिस ने डाली दबिश 

रामपुर,अमृत विचार। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दुष्कर्म के तीन आरोपियों की तलाश में स्थानीय पुलिस के साथ जगह-जगह छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान कोई भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान खलबली मची रही।
 
हिमाचल प्रदेश के थाना न्यू शिमला महिला थाना में तैनात महिला उपनिरीक्षक कमला, हेड कांस्टेबल विपिन आदि पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय कोतवाली पहुंचकर आमद कराई। बाद में उन्होंने प्रभारी निरीक्षक से मुलाकात की। इस दौरान हिमाचल पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक को बताया कि 12 जून को किशोरी  के साथ दुष्कर्म के मामले में प्राथमिक दर्ज की गई थी। इस मामले में शामिल तीन आरोपी बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर के अलग-अलग मोहल्लों तथा गांव में रहते हैं।

जिनकी तलाश में हिमाचल पुलिस आई है। इसके बाद हिमाचल पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ आरोपियों की तलाश में दबिशें दी। लेकिन पुलिस के हाथ कोई आरोपी नहीं लग सका। इस पर कस्बा चौकी प्रभारी ललित कुमार ने बताया किन्ही आरोपियों की तलाश में हिमाचल पुलिस आई थी। हालांकि वह पुलिस को नहीं मिल पाये।