प्रयागराज: अतीक अहमद के बेटे अली की बैरक से रुपये और सामान बरामद, डिप्टी जेलर, हेड वार्डेन निलंबित

 प्रयागराज: अतीक अहमद के बेटे अली की बैरक से रुपये और सामान बरामद, डिप्टी जेलर, हेड वार्डेन निलंबित

प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी केन्द्रीय  कारागार में डीआईजी जेल राजेश श्रीवास्तव ने मंगलवार को रूटीन चेकिंग की थी। चेकिंग के दौरान माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के बैरक की भी तलाशी ली गई थी। चेकिंग के दौरान अली की बैरक में 11,00 रुपए कैश और कुछ सामान बरामद हुआ था। डीआईजी जेल ने नैनी जेल के डिप्टी जेलर कांति देवी और एक हेड वार्डन संजय द्विवेदी को निलंबित कर दिया है।

डीआईजी जेल की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक (एसएसपी) रंग बहादुर ने बताया कि अतीक अहमद के बेटे अली से मिलने आए मुलाकाती ने उसे 11,00 कूपन खरीदने के लिए दिए थे। जेल में कूपन से ही समान कैदियों को मिलता है। उन्होंने बताया कि अली ने कूपन नहीं खरीदा था बल्कि रुपए अपने पास रख लिया था। बैरक की तलाशी में यही 11,00 रुपए बरामद हुए हैं।

इस मामले में डीआईजी जेल ने डिप्टी जेलर और ड्यूटी पर तैनात हेड वार्डर की प्रथमदृष्टया लापरवाही पाते हुए उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है। डीआईजी जेल ने इस मामले में डिप्टी जेलर समेत अन्य एक कर्मचारियों की मिली भगत के भी जांच के आदेश दे दिए हैं।

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। अपने रिश्तेदार जीशान उर्फ जानू से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में करेली थाने में दर्ज मुकदमे में जिला कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उसे अदालत ने नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था। उमेश पाल और दो सरकारी गनर शूटआउट केस में भी जेल से ही साजिश रचने का अली को आरोपी बनाया गया है। अली अहमद माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद उसके गैंग आईएस- 227 का सरगना भी है।