कौशांबी में भीषण सड़क हादसा: टायर फटने से डंपर से टकराई कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान

कौशांबी में भीषण सड़क हादसा: टायर फटने से डंपर से टकराई कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, CM योगी ने लिया संज्ञान

कौशांबी, अमृत विचारः कौशांबी जिले के प्रयागराज-कानपुर राजमार्ग पर गुरुवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब कार का टायर अचानक फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए सामने से आ रहे डंपर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। इस हादसे में फतेहपुर जिले के रहने वाले ससुर, बेटी, दामाद और दो रिश्तेदारों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान सेमरा गांव के विजय बहादुर, उनकी बेटी रचना, दामाद ननका, कार चालक आदित्य और रिश्तेदार रविशंकर के रूप में हुई। रचना हाल ही में ऑपरेशन के बाद प्रयागराज से लौट रही थीं और परिजन उन्हें टांके कटवाने के लिए ले गए थे। ककोढ़ा के पास पहुंचते ही कार का अगला टायर फट गया, जिससे वह डिवाइडर तोड़कर दूसरी दिशा से आ रहे डंपर से भिड़ गई। हादसा इतना भयावह था कि पुलिस को शवों को निकालने के लिए जेसीबी मशीन का सहारा लेना पड़ा। कार की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला गया और घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां दो अन्य लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिराथू सतेंद्र तिवारी ने बताया कि कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा नेशनल हाईवे पर कार और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कौशांबी हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों के समुचित इलाज के लिए निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेः Vande Bharat News: भाजपा विधायक के समर्थकों पर लगा आरोप, यात्री को पीट-पीटकर किया अधमरा, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा: ED को मिली छांगुर और नसरीन के 32 खातों की डिटेल, 18 खातों में तीन माह में 68 करोड़ का लेनदेन
UP में आफत की बारिश! आकाशीय बिजली गिरने से 14 लोगों की मौत, कई स्थानों पर जनजीवन ठप
Lucknow Airport: यमन से लौटा व्यापारी लखनऊ एयरपोर्ट से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
कानपुर: सावन को देखते हुए प्रमुख मंदिरों में तैनात रहेगी स्वास्थ्य टीम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मंदिरों में लगाई डॉक्टरों की ड्यूटी
गाजियाबाद: जूस में पेशाब मिलाकर कांवड़ियों को बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार
कानपुर: खेतनुमा सड़कें, गोदाम तक जलभराव, ट्रांसपोर्ट नगर को कोई तो बचाओ...