Lucknow News: अव्यस्थाओं का शिकार इंदिरानगर डिवीजन, तो कैसे सुधरेगी बिजली व्यवस्था, खंभों पर लदी है पेड़ों की लाताएं

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उपभोक्ताओं की समस्याओं का इलाज करने वाला बिजली विभाग का इंदिरानगर डिवीजन खुद ही बदहाली का शिकार है। डिवीजन में लगे बिजली के पोल जहां पेड़ों की झाड़ियों से पटा है, वही पेड़ों के बीच से गुजरते केबिल तार पूरे अनुरक्षण कार्य पर सवाल खड़ा कर रहे है। नये कनेक्शन, बिलों के समायोजन सहित तमाम समस्याओं के निवारण के लिए यहां हर दिन सैकड़ों उपभोक्ताओं का आना जाना है। 

बावजूद इसके डिवीजन में लगा कूड़े के ढेर और उससे उठती बदबू उपभोक्ताओं की मुसीबत बढ़ाने के साथ बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता की कहानी कह रहा है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार डिवीजन में साफ-सफाई सहित पेड़ों की कटाई-छटाई का काम समय-समय पर किया जाता है। फिर भी अगर कोई कमी रह जाती है, तो अधिकारियों के संज्ञान में आते ही उस पर कार्रवाई शुरू हो जाती है।

ट्रांसगोमती के इंदिरानगर डिवीजन में एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं की समस्याओं के निवारण के लिए एसडीओ से लेकर अधिशासी अभियंता और अधीक्षण अभियंता के कार्यालय इसी परिसर में है। यहां हर दिन सैकड़ों उपभोक्ता गलत बिजली के बिल, उनके समायोजन से लेकर हर तरह की समस्या के निवारण के लिए अधिकारियों के कार्यालयों में आते है। इन सबके बावजूद इस डिवीजन में घुसते ही अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। परिसर के चारों ओर पेड़ों की झाड़ियों के साथ बिजली के खंभों में पेड़ों की लताओं ने कब्जा जमाया हुआ है।

मालूम हो कि यहीं से डिवीजन के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्रो के अनुरक्षणों कार्यों की फाइलें इन्हीं जिम्मेदार अधिकारियों के पास से गुजरती है। बावजूद इसके इसी परिसर में न तो खंभों पर लदी लाताओं और पेड़ो के बीच से गुजर रहे तारों को अलग करने का अनुरक्षण कार्य तक नहीं कराया गया है। इसके साथ ही यहां जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर के कारण मच्छरों ने डेरा जमाया हुआ है। सेक्टर-14 मुंशीपुलिया निवासी अर्चना मिश्रा ने बताया कि कनेक्शन ट्रांसफर कराने के काम के लिउ इस डिवीजन में आए है। डिवीजन परिसर में लगे कूड़े के ढेर मे मौजूद मच्छरों को देखकर डेंगू से पीड़ित होने का डर सताने लगा है। कर्मचारियों से इस बाबत कहा तो उन्होने काम निपटाकर यहां से जाने की सलाह हमें दे दी। ये डिवीजन का तब हाल है जब बड़े अधिकारी यहां उपभोक्ताओं की समस्याओं के लिए यहां बैठे हुए है। वहीं सर्वोदय नगर निवासी आनंद कुमार ने बताया कि गलत बिल को सही कराने के लिए डिवीजन ऑफिस आए है, लेकिन यहां का हाल देखकर आश्चर्य हुआ कि यहां बिजली के पोल पेड़ो की टहनियों के साथ पेड़ों के बीच से केबिल तार गुजर रहे है। इसके चलते यहां कभी भी किसी के साथ दुर्घटना हो सकती है। साथ ही जगह-जगह कूड़े के ढेर लगा है। डिवीजन का हाल देखकर इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में कैसे अनुरक्षण किया गया है।

जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर का हटाने के लिए नगर निगम को कहा गया है। इसके साथ ही अनुरक्षण कार्यो के दौरान खंभों पर लगी लताओं और पेड़ो के बीच गुजर रहे केबिल तारों का हटाने का काम निरंतर किया जाता है। बावजूद अगर डिवीजन में इस तरह की समस्या होगी, उसे तत्काल दूर कराया जायेगा।

प्रेमलता सिंह, अधीक्षण अभियंता, इंदिरानगर डिवीजन

यह भी पढ़ेः UP T20 League: लखनऊ फॉल्कंस ने भुवनेश्वर और विप्रज निगम पर लगाया पूरा फोकस, जानें कितने की लगी बोली

संबंधित समाचार