Bareilly: फरीदपुर थाने में तैनात दरोगा 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एंटी करप्शन टीम फरीदपुर थाने में तैनात एक दरोगा को दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। मुकदमे से नाम निकलवाकर आरोपियों की मदद के लिए दरोगा ने रिश्वत की मांग की थी।

दरअसल फरीदपुर के भगवंतापुर के रहने वाले रेहान अंसारी ने शिकाय की थी कि थाने में दर्ज एक मुकदमे से आरोपियों के नाम निकलवाने के एवज में दरोगा सुनील कुमार वर्मा रिश्वत की मांग कर रहे हैं। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम हरकत में आई।

शुक्रवार दोपहर जाल बिछाया गया। और दरोगा को फरीदपुर थाना परिसर में मौजूद रसोईघर के पास पीपल के पेड़ के नीचे शिकायतकर्ता से 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संबंधित समाचार