बदायूं:  थैले में छिपी बैठी थी मौत ! हाथ डालते ही सांप के डसने से गई जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। उझानी कोतवाली क्षेत्र में कछला स्थित भागीरथी घाट पर चाय की दुकान पर सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

कछला कस्बा के वार्ड दो निवासी अशोक पुत्र कल्लू भागीरथी घाट पर चाय की दुकान चलाते थे। उन्होंने दुकान पर चाय बनाने को चीनी निकालने के लिए दुकान पर टंगे थैले में हाथ डाला था। थैले में पहले से मौजूद सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए।

जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। चिकित्सक ने युवक की मौत की पुष्टि की। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने कहा लेकिन परिजनों ने इन्कार कर दिया और शव अपने साथ घर ले गए।

संबंधित समाचार