बदायूं: किशोरी का अपहरण करके ले गया युवक, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कादरचौक, अमृत विचार। कादरचौक थाना क्षेत्र निवासी युवक 13 दिन पहले एक गांव निवासी किशोरी का अपहरण करके ले गया था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस अभी तक किशोरी को बरामद नहीं कर सकी है। जिससे नाराज परिजन, ग्रामीण और विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को थाना कादरचौक के गेट पर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। 

थाना कादरचौक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गांव भमुइया निवासी मुज्जकिर उनकी नाबालिग बेटे का 9 जून को अपहरण करके ले गया है। घर से रुपये और जेवर भी गायब हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले की जांच शुरू की गई थी लेकिन अभी तक किशोरी की तलाश नहीं हो सकी है। पुलिस ने किशोरी को बरामद किया और न ही आरोपियों को गिरफ्तार किया है। परिजन लगातार थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस की ओर से सिर्फ आश्वसन ही मिल रहा है। 

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया था लेकिन स्थानीय नेता के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। जिसके चलते परिजनों ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों को सूचना दी। पदाधिकारी व कार्यकर्ता, परिजन और ग्रामीण शुक्रवार को थाने पर पहुंचे और हंगामा किया। थाने के गेट पर जमीन पर बैठकर नारेबाजी की। कहा कि जब तक किशोरी को सकुशल बरामद नहीं कर लिया जाता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। 

तकरीबन 45 मिनट तक थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के समझाने पर शांत हुए। विश्व हिंदू परिषद के संजीव कुमार प्रजापति, ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र राजपूत, श्याम सुंदर उपाध्याय, उमेश चंद्र गुप्ता, जगदीश राजपूत, हिमांशु गुप्ता आदि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जल्द किशोरी को बरामद नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। थाना प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि किशोरी और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही किशोरी को सकुशल बरामद करके आरोपी को जेल भेजा जाएगा।

 

संबंधित समाचार